सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने मानी सुरक्षा में हुई चूक, सरकार की गलती ने ली 26 लोगों की जान, विपक्ष ने उठाए सवाल

Pahalgam Terror Attack: बैठक के दौरान विपक्ष ने इंटेलिजेंस फेल्योर और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों पर सवाल उठाए। नेताओं ने पूछा, आख़िर इंटेलिजेंस एजेंसियां और सुरक्षा बल कहां थे? गृ

Newstrack          -         Network
Published on: 24 April 2025 9:21 PM IST (Updated on: 24 April 2025 10:08 PM IST)
Home Minister Amit Shah
X

Home Minister Amit Shah (Photo: Social Media)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने त्वरित एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इस गंभीर हमले के बाद दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान विपक्ष ने इंटेलिजेंस फेल्योर और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों पर सवाल उठाए। नेताओं ने पूछा, आख़िर इंटेलिजेंस एजेंसियां और सुरक्षा बल कहां थे? गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अगर सबकुछ सही होता, तो हम यहां बैठे ही क्यों होते? साफ है कि कुछ चूक हुई है। विपक्ष को उठाए गए कदमों की जानकारी देना और उन्हें आश्वस्त करना सरकार की ज़िम्मेदारी है।

राहुल गांधी ने भी हमले के स्थान पर सुरक्षा बलों की गैर-मौजूदगी को लेकर सवाल किया। इस पर सरकार ने सफाई दी कि आमतौर पर यह रूट अमरनाथ यात्रा के दौरान जून महीने में खोला जाता है, और तब वहां सुरक्षा बलों की तैनाती की जाती है। लेकिन इस बार कुछ स्थानीय टूर ऑपरेटरों ने बिना सरकारी अनुमति के अप्रैल से ही वहां पर्यटकों को ले जाना शुरू कर दिया, जिसकी जानकारी लोकल प्रशासन को नहीं थी । इसी कारण सुरक्षा इंतज़ाम नहीं हो पाए।

ओवैसी का इंडस वॉटर ट्रीटी पर सवाल

बैठक में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सिंधु जल संधि को "अस्थाई रूप से निष्क्रिय" करने के निर्णय पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भारत के पास पानी रोकने की संरचनाएं नहीं हैं, तो फिर इसे स्थगित करने का क्या औचित्य है? इसके जवाब में सरकार ने कहा कि यह कदम भारत की नीति और भावी रुख का संकेत देने के लिए उठाया गया है।

इस दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर ने भी 15 मिनट का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!