TRENDING TAGS :
शाह का दावा : BJP ने वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को छोड़ा
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति छोड़कर एक नए प्रकार की 'काम करने की राजनीति' प्रारंभ की है। शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
शाह ने देहरादून में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "इस वर्ष मई में हमारी सरकार ने मोदीजी के नेतृत्व में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया और इन तीनों वर्षो के दौरान देश में कई परिवर्तन देखने को मिले।"
ये भी देखें:खेल मंत्री राठौर के नए ‘खेलो इंडिया’ में खर्च होंगे 1,756 करोड़
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "कांग्रेस के 10 वर्षो के भ्रष्टाचार और नीतिगत अक्षमता की तुलना में इन तीन वर्षो में हमने पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और निर्णय लेने वाली सरकार दी है"
उन्होंने यह भी कहा कि मोदीजी के कार्यकाल में भाजपा ने वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को छोड़ दिया और हमने नए प्रकार की काम करने की राजनीति शुरू की।
ये भी देखें:2019 के आम चुनावों में सफलता के लिए BJP तैयार करेगी दो साल का रोडमैप
शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की छवि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में हो रही है।
जम्मू एवं कश्मीर में गत वर्ष नियंत्रण रेखा के पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इससे दुनिया में भारत की छवि बदली है।
ये भी देखें:BSP सुप्रीमो मायावती की घटी सुरक्षा, NSG ने वापस ली QRT टीम
उन्होंने कहा कि इससे पहले राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव की वजह से हम दुश्मनों को माकूल जवाब नहीं दे पाते थे और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश बन गया है, जिसने सीमा पार जाकर दुश्मनों का सफाया किया।
नोटबंदी को काला धन समाप्त करने की एक बड़ी कामयाबी बताते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद हमारी सरकार अर्थव्यवस्था से काला धन हटाने में सफल हुई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!