TRENDING TAGS :
Amit Shah In MP: CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे अमित शाह, जवानों का हौसला बढ़ाते हुए बोले- नक्सलवाद का होगा अंत
Amit Shah In MP: गृहमंत्री अमित शाह CRPF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे हैं।
नीमच में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Amit Shah in MP For CRPF Foundation Day: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (17 अप्रैल) को एक दिवसीय मध्य प्रदेश के नीमच दौरे पर हैं। अमित शाह यहां CRPF के 86वें स्थापना दिवस समारोह के परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। गृह मंत्री ने इस खास मौके पर जवानों का हौसला बढ़ाया और CRPF की तारीफ की। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता और नीमच जिले के तीनों विधायक भी मौजूद रहें।
अमित शाह के संबोधन की बड़ी बातें
अमित शाह ने संबोधन के दौरान जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 2026 तक देशभर में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। और यह सब CRPF की मदद से ही संभव होगा। आप लोगों की मेहनत से ही आज देश में नक्सलवाद सिर्फ 4 जिलों तक सीमित रह गया है। CRPF के कारण ही जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव हो पाए। उस दौरान न ही बूथ लूटा गया और न ही कहीं गोली चली। देश के लिए CRPF के जवानों का बड़ा योगदान है।
अमित शाह ने आगे कहा कि जब भी देश में कहीं अशांति होती है और उन्हें इस बार की खबर पहुंचती है कि CRPF जवान मौके पर मौजूद हैं तो वह निश्चित होकर अपना काम कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें CRPF पर पूरा भरोसा है कि अगर वह है तो विजय सुनिश्चित है।
अमित शाह ने जवानों को दिए वीर पदक
CRPF स्थापना दिवस समारोह के मौके पर अमित शाह ने शहीद स्थल पर CRPF के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद उन्होंने शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ मुलाकात की और फिर खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। समारोह में CRPF की 8 टुकड़ियां परेड में शामिल हुई थी और अमित शाह ने परेड की सलामी ली। इसके बाद अमित शाह ने CRPF जवानों को वीरता पदक दिए।