TRENDING TAGS :
चुनाव से पहले BJP ने चलाया महा अभियान, 'यूपी के मन की बात' से टटोलेगी नब्ज
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 'यूपी के मन की बात' नाम से एक महा अभियान शुरू किया है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि 'चुनाव के पहले बीजेपी 20 करोड़ लोगों के साथ सीधे जुड़ेगी। मिस्ड कॉल नंबर, एलईडी हाईटेक रथ और अलाव सभा जैसे कार्यक्रमों के जरिए लोगों से संपर्क साधा जाएगा।'
फीडबैक के लिए चलेंगे कई अभियान
अमित शाह ने कहा, यूपी के विकास के एजेंडे की रूपरेखा के लिए लोगों के फीडबैक को जरूरत है। इसी के तहत बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों का फीडबैक लेने जा रही है। शाह ने कहा, 'पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट का एजेंडा यूपी के युवा, महिलाएं, गरीब और पिछड़े लोग तय करेंगे।' उल्लेखनीय है कि फीडबैक के लिए बीजेपी ने एक साथ कई अभियान की शुरुआत भी की है।
ये भी पढ़ें ...बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह बोले- यूपी में सीएम पद का चेहरा तय नहीं
यूपी का डबल डिजिट ग्रोथ रेट जरूरी
अमित शाह ने कहा कि यूपी का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि यूपी के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है। यूपी में ऐसी सरकार की जरूरत है, जो परिवारवाद, जातिवाद और वोट बैंक की राजनीति से हटकर हो। उन्होंने कहा, 'बीजेपी ही वो पार्टी है, जो ऐसी सरकार दे सकती है। देश के डबल डिजिट ग्रोथ रेट के लिए यूपी का डबल डिजिट ग्रोथ रेट जरूरी है।'
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें किस तरह जनता से जुड़ेगी बीजेपी ...
महा अभियान में इस तरह जनता को जोड़ा जाएगा ...
मिस्ड कॉल नंबर: इस महा अभियान के लिए बीजेपी ने मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। 7505403403 पर मिस कॉल देकर लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके बाद कॉल करने वाले को फोन आएगा। तब लोग अपने सुझाव बता सकते हैं।
हाई टेक एलईडी रथ: 75 हाईटेक एलईडी रथ गांव-गांव घूमकर लोगों से फीडबैक लेगा। इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा। जो लिखना-पढ़ना नहीं जानते वो किसी से लिखवा कर अपना सुझाव भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें ...राजनाथ बोले- ना हमरे के आटा चाही, ना हमरे के टाटा चाही, हमनी के…
आकांक्षा पेटी: पूरे राज्य में 1500 जगहों पर आकांक्षा पेटी रखी जाएगी। जिसमें कोई भी अपनी बात लिखकर डाल सकता है। लोगों का फीडबैक पार्टी के पास पहुंच जाएगा।
सेल्फी विद पीएम: बीजेपी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी का भी इंतजाम किया है। पीएम की एक ऐसी कट आउट होगी, जिसके साथ लोग सेल्फी ले सकते हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें जनता से जुड़ने के कुछ अन्य तरीके ...
युवाओं के साथ संवाद: साथ ही युवाओं के साथ संवाद की भी व्यवस्था होगी। जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ संवाद होगा।
फेसबुक पेज पर मन की बात: एक फेसबुक पेज भी होगा। जिस पर जाकर कोई भी अपने मन की बात लिख सकता है। यहां से भी पार्टी लोगों की राय को रणनीति बनाने में इस्तेमाल करेगी।
अलाव सभा: गौरतलब है कि ठंड शुरू हो गई है तो जाड़े की रात में जगह-जगह अलाव जलाकर सभा का आयोजन किया जाएगा। यहां भी लोगों की राय ली जाएगी।
जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल: इन सबके बाद जीपीएस के जरिए भी घर-घर जाकर लोगों की राय ली जाएगी। साथ ही महिलाओं को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जोड़ा जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!