TRENDING TAGS :
इस साल बिना सैलरी लिए काम करेंगे अनिल अंबानी, वजह बनीं ये मुसीबत
रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने चालू वित्त वर्ष में कंपनी से कोई वेतन या कमीशन नहीं लेने का फैसला किया है।
नई दिल्ली: रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने चालू वित्त वर्ष में कंपनी से कोई वेतन या कमीशन नहीं लेने का फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने भी इस साल के अंत तक 21 दिन का वेतन टालने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि आरकॉम को 2016-17 में पहली बार घाटा हुआ है।
यह भी पढ़ें ... अनुष्का और विराट की सगाई में शामिल हो सकते हैं अमिताभ और अनिल अंबानी!
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने जारी किया बयान
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा है कि यह फैसला कंपनी प्रमोटर्स की ओर से लिया गया है। कंपनी के स्ट्रेटेजिक ट्रांसफॉर्मेशन के लिए यह फैसला लिया गया है।'
क्यों लिया गया यह फैसला ?
देश की चौथी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने कहा कि यह कदम दिसंबर, 2017 तक उठाए जाएंगे। रिलायंस कम्युनिकेशंस पर बकाया कर्ज को चुकाने के लिए बैंकों से 7 महीने का वक्त मिलने के बाद कंपनी ने रकम बचाने की
यह कवायद शुरू की है।
यह भी पढ़ें ... देशभर की बड़ी कंपनियों को पछाड़ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी
एयरसेल-ब्रूकफील्ड विलय प्राॅसेस
रिलायंस कम्युनिकेशंस कहा है कि वह एयरसेल और ब्रूकफील्ड के विलय की प्राॅसेस 30 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। इन डील्स के पूरा होने के बाद रिलायंस कम्युनिकेशंस का 60 फीसदी कर्ज समाप्त हो जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!