Advertisement
TRENDING TAGS :
BJP विधायक का हार्ट अटैक से निधन, समर्थकों में शोक की लहर
BJP MLA Fosum Khimhoon Passed Away: अरुणाचल के भारतीय जनता पार्टी के विधायक फोसुम खिमहून का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।
बीजेपी विधायक फोसुम खिमहून (Social Media)
BJP MLA Fosum Khimhoon Passed Away: अरुणाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के विधायक फोसुम खिमहून का आज यानि शनिवार (09 मार्च) को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बीजेपी विधायक के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। विधायक खिमहून 63 साल के थे।
फ़ोसुम खिम्हुन अरुणाचल प्रदेश राज्य के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। खिमहून 2014 के अरुणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के उम्मीदवार के रूप में 52-चांगलांग दक्षिण सीट से चुने गए थे। उन्होंने 2019 में बीजेपी के टिकट पर फिर से सीट जीती। उनका विवाह डॉ. एम. खिमहुन से हुआ और उनके 2 बच्चे हैं।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!