TRENDING TAGS :
हर बात पर केजरीवाल का निशाना मोदी, कॉलेज बिल्डिंग को लेकर भी कसा तंज
नई दिल्ली: हर बात पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाना नहीं भूलते हैं। दरअसल दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और सीबीआई पर निशाना साधा। सिसोदिया ने एक कॉलेज की बिल्डिंग पूरी होने पर यह ट्वीट किया।
सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा कि नई शानदार कॉलेज बिल्डिंग के लिए पीडब्ल्यूडी इंजिनियर्स को बधाई, लेकिन फाइलें तैयार रखिए, तोता मैना 2-3 दिन में आते होंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 20, 2016
यह भी पढ़ें ... केजरीवाल ने PM मोदी की शायराना अंदाज में की आलोचना, यूं हुई खिंचाई
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी को आड़े हाथों ले लिया। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि मनीष, तैयार रहना। मोदी जी या तो आपके खिलाफ सीबीआई भेंजेंगे या फिर घोषित कर देंगे कि आपके पास इसे बनाने की पॉवर ही नहीं थी।
Manish, be prepared. Modi ji will either send CBI against u or declare that u did not have power to construct it https://t.co/oOEZBkYBDi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 20, 2016
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!