×

Arvind Kejariwal Nomination: नई दिल्ली सीट से अरविन्द केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, पत्नी सुनीता भी रही मौजूद

Arvind Kejariwal Nomination: पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 15 Jan 2025 2:07 PM IST (Updated on: 15 Jan 2025 3:56 PM IST)
Arvind Kejariwal Nomination
X

Arvind Kejariwal Nomination

Arvind Kejariwal Nomination: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना नामांकन पत्र आज नई दिल्ली सीट से दाखिल कर दिया है। लेकिन नामांकन से पहले केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सुनीता केजरीवाल के साथ पूजा-अर्चना किया। दिल्ली विधासनसभा चुनाव के लिए आज का दिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि कई बड़े नेता नामांकन के लिए आज का ही दिन चुने हुए हैं।

बता दें कि अरविंद कजेरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, देवेंद्र यादव सहित आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के कई टॉप लीडर्स ने आज अपना नॉमिनेशन फाइल करने का फैसला किया है। आज केजरीवाल के नामांकन के समय उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मौजूद थी।

केजरीवाल माताओं- बहनों के लिए आगे भी काम करते रहेंगे

आज केजरीवाल के नामांकन के बाद आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया जिसमें कहा गया कि दिल्ली की माताओं- बहनों के साथ अरविन्द केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। हम माताओं-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। BJP वाले आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं को ख़िलाफ़ कितनी भी साज़िश रच लें लेकिन दिल्ली वाले फिर से केजरीवाल जी को लाने जा रहे हैं।”

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने किया नामांकन

आज नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी अपना नामांकन किया। लेकिन नामांकन से पहले उन्होंने अपना पूरा शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने नामांकन में जाने से पहले अपने समर्थकों के साथ रैली की। उसके बाद मंदिर में जाकर उन्होंने माथा टेका। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को अपने हाथों से जूतें भी पहनाये।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story