Bengal Violence: बंगाल में फिर भड़की हिंसा, संदेशखाली में BJP और TMC के बीच झड़प, 10 घायल

Bengal Violence: झड़प की शुरुआत तब हुई जब तृणमूल के संदेशखाली-2 ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप मल्लिक के अनुसार, कुछ भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय मस्जिद के इमाम से चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान वहां पहुंचे तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जब बातचीत का कारण पूछा, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया।

Newstrack          -         Network
Published on: 19 April 2025 8:05 PM IST
Bengal Violence: बंगाल में फिर भड़की हिंसा,  संदेशखाली में BJP और TMC के बीच झड़प, 10 घायल
X

Bengal Violence: उत्तर 24 परगना जिले के जेलियाखाली, संदेशखाली इलाके में रविवार को भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। इस झगड़े में दोनों दलों के कम से कम 10 कार्यकर्ता घायल हो गए, जिनमें से 8 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झड़प की शुरुआत तब हुई जब तृणमूल के संदेशखाली-2 ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप मल्लिक के अनुसार, कुछ भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय मस्जिद के इमाम से चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान वहां पहुंचे तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जब बातचीत का कारण पूछा, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में तृणमूल के 6 कार्यकर्ता और समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए।

TMC ने BJP पर लगाया आरोप

दिलीप मल्लिक ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोलीबारी की। हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि तृणमूल ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ आयोजित एक मार्च में जबरन भाजपा कार्यकर्ताओं को शामिल करने की कोशिश की। भाजपा के बशीरहाट सांगठनिक जिला अध्यक्ष सुकल्याण वैद्य ने कहा कि जब भाजपा ने इंकार किया, तो तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया, जिससे झड़प शुरू हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के 8 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। संदेशखाली थाने के ओसी बालया घोष ने बताया कि घटना के सिलसिले में दोनों पक्षों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ जारी है।

इलाके में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story