Bengaluru News: खून से लथपथ वायुसेना अधिकारी का वीडियो वायरल, बीच रास्ते पर हमला, पत्नी के साथ बदतमीजी

बेंगलुरू में भारतीय वायुसेना के अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने बीच रास्ते में हमला कर दिया।

Gausiya Bano
Published on: 21 April 2025 4:16 PM IST (Updated on: 22 April 2025 10:35 AM IST)
Bengaluru News Air Force officer video viral attacked on road by biker misbehaved with wife
X

Bengaluru News: बेंगलुरू से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार शाम को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी और उनकी पत्नी और स्क्वाड्रन लीडर पर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। अब वायुसेना अधिकारी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका सर और गर्दन खून से लथपथ है, और घटना के बारे में बताया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता अपनी कार से सी वी रमन नगर स्थित DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार ने बीच रास्ते में उनकी कार रोक को लिया। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने कन्नड़ में दंपत्ति के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी।

पहले चाबी से किया हमला, फिर फेंका पत्थर

बोस के मुताबिक, बदमाशों को उनकी गाड़ी पर DRDO का स्टिकर देखकर और गुस्सा आ गया और उन्होंने उनकी पत्नी से भी बदतमीजी शुरू कर दी। इसके बाद जब बोस गाड़ी से निकलकर मामला शांत कराने की कोशिश की। बाइक सवारों से कहा कि वह वायुसेना और नौसेना से हैं, हम आपकी रक्षा करते हैं और आप हमारे साथ कैसा व्यवहार कर रहे। इस बीच मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने बोस और उनकी पत्नी का साथ नहीं दिया। उल्टा बाइक सवार बदमाशों का साथ दिया। इतने में बाइक सवार ने कथित तौर पर बोस के माथे पर चाबी से वार किया। इसके बाद उन्होंने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका, जो बोस के सिर पर जा लगा। इससे बोस के सिर और गर्दन पर खून बहने लगा। बोस ने एक वीडियो में अपनी आपबीती शेयर करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी है।

मामले में शिकायत दर्ज

इस मामले में विंग कमांडर बोस ने शिकायत दर्ज करा दी है। और वह पुलिस और स्थानीय प्रशासन से बाइक सवार युवक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि बोस और उनकी पत्नी कोलकाता जाने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे, क्योंकि वहां उनके पिता हॉस्पिटल में भर्ती हैं। हालांकि, बीच रास्ते में ही उनके साथ यह घटना हो गई, जिससे दोनों काफी दुखी और निराश हैं।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story