भीम आर्मी प्रमुख ने गुजरात में आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने अरावली जिले के एक गांव की एक अन्य घटना का जिक्र किया जहां पिछले हफ्ते कथित तौर पर उच्च जाति के लोगों ने एक दलित दूल्हे की बारात पर पत्थर फेंके थे। इस घटना के चलते हिंसक प्रदर्शन हुए।

Shivakant Shukla
Published on: 18 May 2019 10:22 PM IST
भीम आर्मी प्रमुख ने गुजरात में आंदोलन की दी चेतावनी
X

नई दिल्ली: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने गुजरात में दलित समुदाय के खिलाफ अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए राज्य में बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की शनिवार को चेतावनी दी।

आजाद ने मेहसाणा जिले के लोहर गांव में उच्च जाति के लोगों द्वारा दलितों का कथित तौर पर बहिष्कार किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं।

ये भी पढ़ें— ओडिशा: फानी तूफान से प्रभावित स्ट्रीट वेंंडर्स को सरकार देगी दस हजार की सहायता

दलित समुदाय के एक युवक की बारात निकलने के बाद यह घटना हुई थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव छा गया और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गांव का दौरा किया। भीम आर्मी प्रमुख ने दलित युवक से शुक्रवार को मुलाकात की।

उन्होंने अरावली जिले के एक गांव की एक अन्य घटना का जिक्र किया जहां पिछले हफ्ते कथित तौर पर उच्च जाति के लोगों ने एक दलित दूल्हे की बारात पर पत्थर फेंके थे। इस घटना के चलते हिंसक प्रदर्शन हुए।

ये भी पढ़ें— जद (एस) के वरिष्ठ नेता ने कर्नाटक विधानसभा भंग किये जाने का सुझाव दिया

उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘जब दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री और सरकार कुछ नहीं कर रही है। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ये घटनाएं संविधान के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करती हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि राज्य सरकार ने इसे दुरूस्त करने का कदम नहीं उठाया तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। राज्य में दलित समुदाय को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह संख्या में कम है। यदि जरूरत पड़ी तो अन्य राज्य से उनके भाई बंधु भी उनका साथ देंगे और राज्य में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू करेंगे।’’

ये भी पढ़ें— जानें क्यों ममता के भतीजे ने मोदी को भेजा मानहानि का नोटिस

(भाषा)

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!