TRENDING TAGS :
अब देखें BHU के रंगीन मिजाज ‘चौबे सर’ का वायरल वीडियो
वाराणसी : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी डिपॉर्टमेंट के चर्चित प्रोफेसर एसके चौबे की रंगीन मिजाजी का सबूत अब सामने आने लगा है। एजुकेशनल टूर पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी एसके चौबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी प्रोफेसर एसके चौबे होटल के लॉन में छात्र-छात्राओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं। सपना चौधरी के गाने तेरी आंखों का ये कागज पर प्रोफेसर साहब मस्ती में डूबे हुए है।
ये भी देखें : शारदा चिटफंड मामला: नलिनी चिदंबरम को राहत, SC ने ED के समन पर लगाई रोक
ये भी देखें : आइएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से पी चिदंबरम को 28 सितंबर तक राहत
ये भी देखें : कानपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, युवक की पिटाई का विडियो वायरल
ये भी देखें : IND vs WI: 3 वनडे मैचों के लिए टीम घोषित, शमी बाहर, बुमराह और भुवनेश्वर की वापसी
कैंपस में वायरल हो रहा है वीडियो
आरोपी प्रोफेसर एसके चौबे की रंगीन मिजाजी यही नहीं रुकी। समुद्र में नहाने के दौरान का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एसके चौबे छात्र-छात्राओं के साथ समुद्र में नहा रहे हैं। इस दौरान वह छात्रों को बुला रहे हैं और लड़कियां उनसे बचने के लिए पानी की ओर जा रही हैं। प्रोफेसर चौबे से जुड़े ये दोनों वीडियो इन दिनों कैंपस में धड़ाधड़ वायरल हो रहे हैं। लोग चटखारे लेकर वीडियो देख रहे हैं और उसे वायरल कर रहे हैं।
लड़कियों से करते थे ‘गंदी बात’
अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में डिपॉर्टमेंट के छात्रों का उड़िसा के पुरी में एजुकेशन टूर गया था। आरोप है कि इस दौरान प्रोफेसर एसके चौबे ने छात्राओं पर अश्लील कमेंट किए। टूर से लौटने के बाद छात्राओं ने प्रोफेसर की हरकतों की लिखित शिकायत कुलपति से की। बाद में जांच के बाद आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया।
[playlist type="video" ids="283402"]
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!