TRENDING TAGS :
रेल यात्रियों पर बड़ी खबर: कल से यहां से भी बुक करा सकेंगे टिकट
रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब रेलवे ने ऑनलाइन बुकिंग के अलावा स्टेशनों पर बने रिजर्वेशन काउंटरों पर से भी टिकट बुकिंग की सुविधा को वापस बहाल करने का फैसला लिया है।
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच लोगों की परिवहन की समस्या को सुलझाने की कोशिश लगातार जारी है। सरकार अब परिवहन के लिए भी छूट दे रही है। इसी बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब रेलवे ने ऑनलाइन बुकिंग के अलावा स्टेशनों पर बने रिजर्वेशन काउंटरों पर से भी टिकट बुकिंग की सुविधा को वापस बहाल करने का फैसला लिया है। इसके लिए रेलवे ने एक पत्र जारी कर सभी जोन का सूचित किया है कि रेलवे स्टेशन या रेलवे परिसर में बने रिजर्वेशन टिकट काउंटर को खोलने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: घर लौटने के लिए यह खतरनाक काम कर रहे प्रवासी, बच्चे और महिलाएं भी पीछे नहीं
कल से करा सकेंगे रिजर्वेश
शुक्रवार यानी कल से यात्री रेलवे स्टेशनों पर काउंटर से आरक्षण करा सकेंगे। रेलवे द्वारा जारी बयान के अनुसार आरक्षित यात्रा के लिए यात्री स्टेशनों, रेलवे परिसरों में काउंटर से टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे। इसके साथ ही बुकिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की जिम्मेदारी जोनल रेलवे की होगी।
बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने काफी रियायत दी है जिसमें ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई है। फिलहाल ट्रेनों के टिकट के लिए सरकार ने सिर्फ ऑनलाइन टिकट की ही व्यवस्था की थी, जिस वजह से गुरुवार को टिकट को लेकर काफी मारामारी दिखी। साथ ही कुछ ऐसे वर्ग भी हैं जो ऑनलाइन टिकट नहीं करा पाते हैं उनको सुविधा देने के लिए आरक्षित काउंटर को भी खोलने की इजाजत दी गई है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र से लौटे प्रवासियों को छलका दर्द, नमक रोटी खाएंगे, शहर नहीं जाएंगे
गौरतलब है कई रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि आम लोगों को बहुत जल्द रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी टिकट मिल पाएगी। इसके लिए रेल विभाग की टीम सुरक्षा के सभी इंतजामों की समीक्षा कर रही है।
ये भी पढ़ें: Youtube पर धमाल मचा रहा ये भोजपुरी गाना, यहां देखें वीडियो
मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस, लोगों ने ली ये शपथ, दिया मानवता का संदेश
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!