TRENDING TAGS :
देश के हाथ बड़ी कामयाबी: भारत को मिला सबसे बड़ा जिला
केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। इसके साथ ही भारत को अपना सबसे बड़ा जिला मिला है। इस जिले का नाम लेह है।
नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। इसके साथ ही भारत को अपना सबसे बड़ा जिला मिला है। इस जिले का नाम लेह है। भारत के नए नक्शे के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के मुकाबले लद्दाख का क्षेत्रफल बड़ा है, लेकिन उसके पास केवल दो जिले हैं।
यह भी देखें… गोलियां बरसाने को तैयार हेलीकॉप्टर! इमरान के बचाव में सेना
इन दो जिलों में लेह और करगिल शामिल हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो लेह अब भारत का सबसे बड़ा जिला बन गया है। हालांकि, लेह का एक हिस्सा पाकिस्तान और एक हिस्सा चीन के कब्जे में है।
बता दें कि इसके पहले क्षेत्रफल के मुताबिक भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ होता था। लेकिन भारत के नए नक्शे के अनुसार अब भारत का सबसे बड़ा जिला लेह होगा।
गृह मंत्रालय के अनुसार, 1947 के भूतपूर्व जम्मू-कश्मीर राज्य में 14 जिले थे। ये जिले थे कठुआ, जम्मू, ऊधमपुर, रियासी, अनंतनाग, बारामूला, पुंछ, मीरपुर, मुज़फ़्फ़राबाद, लेह और लद्दाख़, गिलगित, गिलगित वजारत, चिल्हास और ट्राइबल टेरिटॉरी।
यह भी देखें… BJP को 20 करोड का चंदा देने वाली DHFL से रिश्ता बताए ऊर्जा मंत्री: अखिलेश
फिर 2019 तक आते-आते भूतपूर्व जम्मू और कश्मीर की राज्य सरकार ने इन 14 ज़िलों के क्षेत्रों को पुनर्गठित करके 28 ज़िले बना दिए थे। नए जिलों के नाम हैं – कुपवाड़ा, बांदीपुर, गांदरबल, श्रीनगर, बड़गाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, राजौरी, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, साम्बा और कारगिल।
गौरतलब है कि भारत का नया नक्शा सर्वेअर जनरल ऑफ़ इंडिया ने तैयार किया है। इसके हिसाब से अब भारत में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!