TRENDING TAGS :
लंकेश के बाद अब बिहार में पत्रकार को मारी गोली, हालत स्थिर
अरवल: बिहार के अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र में गुरुवार (7 सितंबर) को एक हिंदी दैनिक के पत्रकार को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान अपराधियों ने उनसे एक लाख रुपए भी लूट लिए। हालांकि, पुलिस ने जल कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद देश भर में इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं।
बैंक से पैसे निकालकर लौट रहा था पत्रकार
पुलिस के अनुसार, वंशी क्षेत्र के रहने वाले पत्रकार पंकज मिश्रा माली गांव के एक बैंक से एक लाख रुपए निकालकर वापस अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी सोनभद्र मठिया गांव के बबूरी अहरा के समीप पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने पत्रकार को गोली मारकर जख्मी कर दिया और उनके पास से एक लाख रुपए तथा लैपटॉप लेकर फरार हो गए।
पत्रकार की हालत स्थिर
वंशी के थाना प्रभारी हरिलाल रविदास ने बताया, कि 'घायल हालत में पत्रकार को वंशी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अरवल सदर अस्पताल भेजा गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया। फ़िलहाल उनकी हालत स्थिर है।'
अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी
इस बीच पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!