TRENDING TAGS :
बिहार में अभी भी महागठबंधन में 'सुलह' पर संशय के बादल
पटना: बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद भले ही विवाद शांत होता दिख रहा है, परंतु महागठबंधन में स्थिति पूरी तरह सहज हो गई है, ऐसा नहीं कहा जा सकता। राजद के नेता इस मुलाकात के बाद दावा कर रहे हैं कि संवादहीनता समाप्त होते ही सबकुछ सामान्य हो गया है।
पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने बुधवार को लालू प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात के बाद दावा किया कि तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात बाद सभी विवाद समाप्त हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कहीं कोई विवाद था ही नहीं, यह तो केवल संवादहीनता थी।
इस मुलाकात के बाद जद (यू) के नेताओं ने चुप्पी साध ली है। जद (यू) के प्रवक्ता संजय सिंह से इस संदर्भ में पूछने पर कहा कि अभी इस मामले पर वह कुछ नहीं बोलेंगे।
ये भी देखें:कड़क योगी सरकार यहाँ फुस्स क्यों! इन 2 अनुशासनहीन IPS अफसरों पर इतना करम क्यों
जद (यू) के एक अन्य प्रवक्ता अजय आलोक इतना जरूर कहते हैं कि मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल का कोई भी सदस्य मिल सकता है। इसमें कोई बात नहीं है।
वैसे, जद (यू) के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा, "पार्टी अभी भी अपनी मांगों पर कायम है। तेजस्वी को सबूत के साथ जनता के सामने आरोपों पर सफाई देनी ही होगी, अपनी संपत्ति के स्रोत सामने रखने ही होंगे।"
उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर शाम बिहार मंत्रिमंडल की बैठक के बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं के बीच कररीब आधा घंटे तक बातचीत हुई थी।
इधर, इस मुलाकात के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने नीतीश कुमार के रहस्यमयी चुप्पी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि नीतीश अपने 'जीरो टालरेंस' की नीति से समझौता कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जद (यू) को नीतीश और तेजस्वी की हुई बातों को सार्वजनिक करना चाहिए।
ये भी देखें:अरे जनाब! किसानों के नहीं.. यहाँ तो विधायकों के ‘अच्छे दिन’, वेतन हुआ दोगुना
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने सात जुलाई को पटना सहित देशभर के 12 स्थानों पर छापेमारी की थी।
यह मामला वर्ष 2004 का है, जब लालू प्रसाद देश के रेलमंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने रेलवे के दो होटलों को एक निजी कंपनी को लीज पर दिलाया और उसके एवज में उन्हें पटना में तीन एकड़ जमीन दी गई। इसके बाद जद (यू) ने तेजस्वी से जनता के सामने आरोपों पर तथ्यों के साथ सफाई देने की मांग रखी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


