TRENDING TAGS :
ELECTION 2019: BJP 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी ने अपने मतभेद भुला एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ये निर्णय बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच एक घंटे की बैठक के बाद लिया गया।
मुंबई : लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी ने अपने मतभेद भुला एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ये निर्णय बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच एक घंटे की बैठक के बाद लिया गया।
ये भी देखें : बीजेपी ने छोड़ा साथ, तो कांग्रेस के हो गए कीर्ति आजाद
इस बैठक के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमारे बीच मतभेद है, लेकिन दोनों दलों के विचार एक हैं। अब मतभेद भुलाकर साथ आने का वक्त है। बीजेपी और शिवसेना विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे।
सीएम ने कहा, राष्ट्रवादी दलों का एक होना जरूरी है। बीजेपी-शिवसेना का रिश्ता बहुत पुराना है।
ये भी देखें :PM मोदी वाराणसी को देंगे 21 सौ करोड़ की सौगात, मिलेंगे पुलवामा में शहीद जवानों के परिजनों से
फडणवीस ने बताया, शिवसेना 23 और बीजेपी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं विधानसभा चुनाव में दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
अमित शाह ने कहा, शिवसेना और अकाली दल बीजेपी के सबसे पुराने साथी हैं। दोनों दलों के बीच जो भी मनमुटाव थे वे अब खत्म हो गए हैं। दोनों ही दलों ने बीजेपी का हर समय साथ दिया है। अब दोनों दल एक साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों दलों का गठबंधन महाराष्ट्र में 45 सीट जीतेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!