TRENDING TAGS :
Maharashtra Election 2024 Special: भाजपा की बड़ी जीत ने बढ़ाई शिंदे की टेंशन, CM पद पर मजबूत हुआ फडणवीस का दावा
Maharashtra Election 2024 Special: महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर तस्वीर लगभग साफ़ हो गई है कि वहां महायुति की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है।
Maharashtra Election 2024 Special: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के रुझानों से साफ हो गया है कि राज्य में सत्तारूढ़ महायुति की आंधी चली है। अधिकांश एग्जिट पोल में लगाए गए पूर्वानुमानों के मुताबिक महायुति ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को बैकफुट पर धकेल दिया है। चुनाव नतीजे से साफ हो गया है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में काफी मजबूत बनकर उभरी है। पिछले विधानसभा चुनाव में 105 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा 128 सीटों पर आगे चल रही है।
भाजपा को मिली इस बड़ी कामयाबी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की टेंशन बढ़ा दी है। शिंदे सेना के नेता शिंदे को एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं मगर चुनाव नतीजे से साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री पद पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस की दावेदारी काफी मजबूत हो गई है। इस दावेदारी को नकारना अब शिंदे सेना के लिए काफी मुश्किल साबित होगा।
भाजपा की बड़ी कामयाबी से शिंदे की मुश्किलें बढ़ीं
सियासी जानकारों का कहना है कि यदि महाराष्ट्र के रुझान नतीजे में बदलते हैं तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। भाजपा 128 सीटों पर आगे चल रही है और उसे बहुमत हासिल करने के लिए अब सिर्फ 17 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। भाजपा को मिली इस बड़ी कामयाबी से यह भी साफ हो गया है कि अब एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी भाजपा के साथ ज्यादा डील करने की स्थिति में नहीं होगी।
चुनाव नतीजे की घोषणा से पहले ही भाजपा नेता इस बात का दावा करते रहे हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और भाजपा का ही मुख्यमंत्री होगा। शिवसेना में बगावत के बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के समय की परिस्थितियां बिल्कुल अलग थीं मगर अब राज्य के सियासी हालात पूरी तरह बदले हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा की इस बढ़ी हुई ताकत के दम पर अब पार्टी का मुख्यमंत्री पद पर दावा मजबूत हो गया है।
मजबूत हुई देवेंद्र फडणवीस की दावेदारी
भाजपा की अगुवाई में महायुति को मिली जबर्दस्त कामयाबी के बाद देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी काफी मजबूत हो गई है। भाजपा नेता प्रवीण दरकरे ने चुनाव रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब यह बात पूरी तरह साफ हो गई है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मतदाताओं ने मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाया और इसी कारण मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि नतीजे की घोषणा से पहले ही हमें जीत की पूरी उम्मीद थी और महाराष्ट्र की जनता ने आशा के अनुरूप हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है।
चुनाव नतीजे की घोषणा से पहले ही महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि इस बार भाजपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए। अब चुनावी रुझानों के बाद फडणवीस की दावेदारी काफी मजबूत हो गई है और मुख्यमंत्री पद की रेस में एकनाथ शिंदे पिछड़ते हुए दिख रहे हैं। हालांकि चुनाव रुझानों के बावजूद शिंदे गुट की ओर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बयानबाजी जारी है। शिंदे गुट के नेता उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।
अजित पवार के लिए टेंशन की बात नहीं
अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के लिए भी नतीजे काफी उत्साहजनक है। हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्हें कोई तनाव नहीं है क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री पद की रेस से पहले ही बाहर माना जा रहा था। वे कई बार राज्य के डिप्टी सीएम रह चुके हैं और माना जा रहा है कि अब महाराष्ट्र की नई सरकार में अजित पवार एक बार फिर डिप्टी सीएम के रूप में शामिल होंगे। वैसे शरद पवार की एनसीपी के मुकाबला अजित पवार मजबूत साबित होते दिख रहे हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि इस बार भी राज्य में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम वाला पुराना फॉर्मूला ही लागू रहेगा मगर देखने वाली बात यह होगी कि सीएम की कुर्सी किसे हासिल होती है।