TRENDING TAGS :
डाल डाल सरकार-पात पात काले धन के कारोबारी, एयर टिकट से सफेद कर रहे हैं नोट
काले धन को सफेद करने के लिए बड़ी तादाद में तिकड़मियों ने एयर इंडिया के एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट बुक करा लिए। पीएम की घोषणा के बाद से अब तक एयरलाइन्स ने बड़ी संख्या में आगे की तारीखों के टिकट बुक किए हैं। यहां बता दें, कि एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट को कैंसल कराने पर टिकट मूल्य की राशि में किसी तरह की कटौती नहीं की जाती।
नई दिल्ली: काले धन पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार ने जिस तरह एक झटके में 500 और 1000 के नोट बंद किए, काले धन के कारोबारियों ने भी उतनी ही तेजी से काले को सफेद बनाने की तिकड़में शुरू कर दीं। इसकी एक झलक एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के बुकिंग काउंटरों के ताजा आंकड़ों में दिखाई दे रही है।
सुविधा बनी मुसीबत
-8 नवंबर की रात पीएम मोदी ने जैसे ही 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान किया, काला धन रखने वाले उसे सफेद करने की जुगाड़ों में भिड़ गए।
-प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कहा था कि कुछ दिनों तक रेलवे और एयर टिकटिंग काउंटर पर ये नोट जारी रहेंगे।
-बस, आम लोगों की सुविधा के लिए रखी गई यही राहत काला धन रखने वालों के लिए संजीवनी बन गई।
काला हो जाएगा सफेद
-काले धन को सफेद करने के लिए बड़ी तादाद में तिकड़मियों ने एयर इंडिया के एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट बुक करा लिए।
-पीएम की घोषणा के बाद मंगलवार से अब तक एयरलाइन्स ने इस क्लास के बड़ी संख्या में आगे की तारीखों के टिकट बुक किए हैं।
-यहां बता दें, कि एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट को कैंसल कराने पर टिकट मूल्य की राशि में किसी तरह की कटौती नहीं की जाती।
-यानी आज की तारीख में पुराने 500-1000 के नोटों से एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट बुक कराया जाए और कुछ दिनों बाद उसे कैंसल करा दिया जाए, तो ग्राहक के खाते में पूरे पैसे वापस पहुंच जाएंगे। यानी नए नोट मिल जाएंगे।
-एयरलाइंस पिछले तीन दिनों में एक्जीक्यूटिव क्लास के लगभग 55 लाख रुपए मूल्य के टिकट बुक कर चुकी है।
-हालांकि विजिलेंस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब बड़ी रकम से टिकट बुकिंग कराने वाले इन लोगों पर नजर रख रहे हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो:रिडिफ)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!