TRENDING TAGS :
Building Collapsed in Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद में 4 मंज़िला इमारत गिरी, अब तक 11 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
Building Collapsed in Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमे 11 लोगों की मौत हो गयी है वहीं, दिल्ली की सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Building Collapsed in Mustafabad (IMage Credit-Social Media)
Building Collapsed in Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद के शक्ति विहार इलाके में शनिवार 19 अप्रैल को सुबह 4 मंजिला इमारत गिर गई। ये हादसा बेहद दर्दनाक था जिसमे अभी तक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं मलबे से अभी तक 22 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है जो काफी डरावना और दिल को दहलाने वाला है। हादसे के बाद से इलाके के लोगों में डर और दहशत का माहौल है।
दिल्ली के मुस्तफाबाद में 4 मंज़िला इमारत गिरी
हादसे के बाद एमसीडी के मेयर महेश खीची ने निगम आयुक्त को निर्देश जारी करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों का कहना है कि इस क्षेत्र में अवैध निर्माण सालों से बड़ी समस्या बना रहा है लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है।
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह दिल्ली सरकार और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने आगे कहा कि," विधानसभा में बार-बार अवैध इमारत का मुद्दा उठाया जा चुका है। 20 से 25 गज की जगह पर बनी बहु मंजिला इमारत में सैकड़ो लोग रह रहे हैं, जो खुद में एक बड़ा खतरा है। मैं खुद पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से मिल चुका हूं लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे पर शोक व्यक्त किया
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि," इस घटना ने मन को व्यवस्थित कर दिया है और दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि," जिम्मेदार अधिकारियों और लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।"
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि डीडीएमए, एनडीआरएफ, डीएफएस और अन्य एजेंसियां लगातार राहत और बचाव का कार्य कर रही है। सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मलबे से अब तक 6 शवों को भी निकला जा चुका है। जिनमें एक महिला और एक पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हैं।
उत्तर-पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने जानकारी दी कि," चार मंजिली इमारत में लगभग 20 से 25 लोग रह रहे थे। अभी मलबे में 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की सभी टीमें लगातार मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य कर रहे हैं।"