TRENDING TAGS :
CBI Raids: कर्नाटक-आंध्र में सीबीआई छापेमारी, आदिवासी कल्याण बोर्ड घोटाले में नए सबूत बरामद
पूर्व मंत्री बी. नागेंद्र से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई, करोड़ों की हेराफेरी का खुलासा
CBI Raids ( image from Social Media)
CBI Raids 16 Locations in Karnataka-Andhra: कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आदिवासी कल्याण बोर्ड घोटाले के सिलसिले में 16 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। यह वही मामला है जिसमें पूर्व मंत्री बी. नागेंद्र को जेल भेजा जा चुका है। एजेंसी के मुताबिक, जिन परिसरों पर कार्रवाई हुई, वे नागेंद्र के करीबी रिश्तेदारों और सहयोगियों से जुड़े बताए जा रहे हैं।
घोटाले की पड़ताल
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि छापों के दौरान कई अहम दस्तावेज, संपत्ति के कागजात, बैंक रिकॉर्ड और वाहनों से जुड़े कागज जब्त किए गए हैं। एजेंसी को शक है कि इन्हें सरकारी धन की हेराफेरी से खरीदा गया था। यह मामला जून 2024 में तब दर्ज हुआ, जब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक ने सीबीआई को लिखित शिकायत दी थी।
शिकायत में आरोप था कि कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड (KMVSTDCL) के बेंगलुरु स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमजी रोड शाखा से 21 फरवरी से 6 मई 2024 के बीच ₹84.63 करोड़ की अवैध निकासी और फर्जीवाड़ा हुआ। बताया जाता है कि यह राशि सरकारी योजनाओं के लिए निर्धारित थी, जिसे गोलमाल कर निजी खातों में ट्रांसफर किया गया।
पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी
जांच में घोटाले के तार पूर्व मंत्री बी. नागेंद्र से जुड़े पाए गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अब सीबीआई इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है ताकि पता लगाया जा सके कि यह धन किस तरह से बांटा गया और किन लोगों तक पहुंचा। यह कार्रवाई केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा मानी जा रही है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!