TRENDING TAGS :
Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष को दी जायेगी जानकारी
Pahalgam Terror Attack: बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी, जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे।
Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी, जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में विपक्षी दलों को पहलगाम आतंकवादी घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी दलों को ब्रीफ करेंगे। इसके अलावा, CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में लिए गए डिप्लोमेटिक फैसलों की जानकारी भी दी जाएगी। विपक्षी दलों से सुझाव और राय मांगी जाएगी, ताकि इस मुद्दे पर सभी दलों के सुर एक हो सकें। सरकार की कोशिश होगी कि इस आतंकवादी घटना के जवाब में भारत सरकार के हर एक्शन पर विपक्षी दल एकमत रहें।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही छोड़कर बुधवार की सुबह भारत लौट आए थे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे दिल्ली लौटकर CCS की बैठक में शामिल हुए।
पीएम ने X पर दी जानकारी
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर 7, लोक कल्याण मार्ग पर CCS की बैठक की अध्यक्षता की।" उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!