TRENDING TAGS :
तेजू भैया ! सिर्फ आपके पिता जी की नहीं इनकी भी सुरक्षा घटाई है
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और सात अन्य वीआईपी की सुरक्षा घटा दी है। गृह मंत्रालय ने बताया कि लालू प्रसाद की सुरक्षा को 'जेड प्लस' श्रेणी से घटाकर 'जेड' कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि लालू प्रसाद को ब्लैक कैट कमांडो द्वारा मुहैया कराए गए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कवर को भी हटा दिया गया है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सुरक्षा को भी 'जेड प्लस' श्रेणी से घटाकर 'जेड' कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वीआईपी को दिए गए सुरक्षा कवर की समीक्षा के बाद रविवार को यह निर्णय लिया।
ये भी देखें :पिता की सुरक्षा में कटौती पर भड़के लालू के लाल, मोदी की उधड़वा लेंगे खाल
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री हरिभाई पार्थिभाई चौधरी, जद-यू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व प्रधान न्यायाधीश टी.एस. ठाकुर, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त सैयद नसीम अहमद जैदी और जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी की भी सुरक्षा घटाई गई है।
चौधरी की सुरक्षा को 'जेड' से घटाकर 'वाई प्लस' कर दिया गया है।
लालू प्रसाद को आठ एनएसजी कमांडो के साथ एनएसजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो अनुरक्षण वाहन प्रदान किए गए थे।
नए निर्देशों के लागू होने के बाद उन्हें 35 सीआरपीएफ कमांडो ही दिए जाएंगे। सभी आठ एनएसजी कमांडो को हटा दिया गया है।
एनएसजी की सुरक्षा को वापस लेने के बाद लालू प्रसाद के बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर लालू प्रसाद जी के साथ कुछ भी हुआ तो मोदी उसके जिम्मेदार होंगे।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!