चीफ सेक्रेटरी 'पिटाई' मामले में आरोपपत्र दाखिल, केजरीवाल का भी नाम

Rishi
Published on: 13 Aug 2018 8:09 PM IST
चीफ सेक्रेटरी पिटाई मामले में आरोपपत्र दाखिल, केजरीवाल का भी नाम
X

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की फरवरी में कथित तौर पर पिटाई के मामले में सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व आम आदमी पार्टी के 11 अन्य विधायकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपपत्र पटियाला हाउस कोर्ट में अंशु प्रकाश की शिकायत की जांच के आधार पर दाखिल किया गया है। इसमें विधायक अमानतउल्ला खान, प्रकाश जारवाल, नीतिन त्यागी, ऋतुराज गोविंद, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश ऋषि, राजेश गुप्ता, मदन लाल, परवीन कुमार व दिनेश मोहनिया के भी नाम हैं।

पुलिस के मुताबिक, "अंशु प्रकाश की शिकायत पर 20 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था। जांच पूरी होने व रिकॉर्ड के लिए साक्ष्य जुटाए जाने के बाद अब अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया है।"

ये भी देखें : देवरिया कांड: विवेचना कार्यवाही से फिलहाल कोर्ट असंतुष्ट, अब 20 को सुनवाई

मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि उन्हें 19 फरवरी की रात सीएम के आवास पर केजरीवाल की मौजूदगी में आप विधायकों द्वारा पीटा गया था। उन्हें सीएम आवास पर देर रात बैठक के लिए बुलाया गया था।

दिल्ली सरकार के मंत्रियों गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम व इमरान हुसैन ने एक संयुक्त बयान में आरोपपत्र को 'फर्जी' व 'राजनीति से प्रेरित' बताया।

मंत्रियों ने आरोपपत्र को मनगढ़ंत व झूठे आरोपों पर आधारित बताया।

उन्होंने कहा, "इसे राजनीति से प्रेरित होकर दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल किया गया है।"

बयान में कहा गया, "यह भारतीय चुनावी इतिहास में सबसे बड़े जनादेश के साथ चुनकर आई दिल्ली सरकार को लगातार परेशान किए जाने और उसके खिलाफ की जाने वाली साजिशों का सबसे ताजा उदाहरण है।"

मंत्रियों ने यह भी कहा कि फरवरी 2015 में अपने राजनीतिक जीवन में मिली सबसे करारी हार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली की चुनी हुई सरकार को माफ नहीं किया है।

बयान में कहा गया, "उन्होंने पूरी तरह से बदला लेने के लिए सारी एजेंसियों को अपनी पूरी ताकत से आप सरकार को कुचलने के लिए छोड़ दिया है।"

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने बीते साढ़े तीन सालों में अपने आप विधायकों पर झूठे मामले दर्ज करने के मामलों से कोई सबक नहीं सीखा है।

ये भी देखें : शर्मनाक: पांचवी की छात्रा के साथ टीचर ने की छेड़छाड़, क्लासरूम में अकेला देखकर डोली नीयत

बयान में कहा गया, "अब ये बात दस्तावेजों में है कि दिल्ली की विभिन्न फास्ट ट्रैक अदालतों ने पिछले पांच महीनों के दौरान 22 में से 19 मामलों में चुने हुए विधायकों को बरी/दोषमुक्त कर दिया है। ये मुकदमे विधायकों पर फरवरी 2015 के बाद से लगाए गए थे।"

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार को शक्तिहीन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

मंत्रियों ने कहा कि 'हालिया भयावह साजिश भाजपा की केंद्र सरकार के पसंदीदा नौकरशाह द्वारा पूरी तरह से झूठे मामले में सीएम व उप सीएम को बदनाम करने के लिए रची गई है।'

बयान में कहा गया, "सीएम और उप सीएम का नाम एक फर्जी और हास्यास्पद आपराधिक मामले में डालने की साजिश मोदी सरकार की अत्यधिक हताशा का नतीजा है। ऐतिहासिक जनादेश के साथ सत्ता में आई एक सरकार को हटाने के मोदी सरकार के अब तक सारे प्रयास विफल रहे हैं।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!