केदारनाथ में बर्फबारी: 8 घंटे तक फंसे रहे CM योगी और रावत, यहां करेंगे रात्रि विश्राम

केदारधाम पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बर्फबारी और मौसम खराब होने के चलते 8 घंटे से अधिक समय तक केदारनाथ में ही फंसे रहे।

Newstrack
Published on: 16 Nov 2020 10:53 PM IST
केदारनाथ में बर्फबारी: 8 घंटे तक फंसे रहे CM योगी और रावत, यहां करेंगे रात्रि विश्राम
X
केदारनाथ में फंसे रहे मुख्यमंत्री योगी और त्रावत गौचर के आईटीबीपी कैंप में करेंगे रात्रि विश्राम

रुद्रप्रयाग: केदारधाम पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बर्फबारी और मौसम खराब होने की वजह से 8 घंटे से अधिक समय तक केदारनाथ में ही फंसे रहे। शाम चार बजे मौसम खुलने के बाद हेलीकाप्टर से गौचर पहुंचे। जहां दोनों मुख्यमंत्री गौचर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें: झारखंड स्थापना दिवस के दूसरे दिन बेरोज़गार दिवस, छात्रों ने किया प्रदर्शन

पूरे दिन होती रही बर्फबारी

बता दें कि केदारनाथ में फंसे होने की वजह से सोमवार को वे बद्रीनाथ नही जा पाए। इस वजह से तय कार्यक्रम में तब्दीली की गई। पहले उन्हें सुबह 11 बजे बद्रीनाथ पहुंचना था। लेकिन केदारनाथ भगवान के कपाट बंद होने के अवसर पर धाम में पूरे दिन बर्फबारी होती रही, जिससे बाबा के दर्शनों को आए सीएम योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत भी केदारनाथ में फंस गए। जैसे-जैसे मौसम ढलता गया, बर्फबारी ओर तेज हो गई। पूरे दिन मौसम खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन मौसम नहीं खुला।

ये भी पढ़ें: कोलावरी डी के बाद इस गाने ने तोड़ दिए सारे रिकाॅर्ड, धुनष ने किया कमाल

माइनस चार से पांच डिग्री तापमान

आपको बता दें कि केदारनाथ में आज पूरे दिन माइनस चार से पांच डिग्री तापमान रहा, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ी। दोनों मुख्यमंत्री गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में ठहरे हुए थे। उन्हें बदरीनाथ जाकर उत्तरप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जाने वाले अतिथि गृह का शिलान्यास भी करना था, लेकिन वक्त पर नहीं पहुंचने के कारण शिलान्यास कल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री का निधन, देश में शोक की लहर, PM मोदी समेत दिग्गजों ने जताया शोक

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!