BJP-RSS आज की ''मंथरा और कैकेयी'' हैं: कांग्रेस

भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में इस बार भी राम मंदिर निर्माण के वादा किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी एवं आरएसएस 'आज के दौर की मंथरा और कैकेयी' हैं जिन्होंने भगवान राम को 30 वर्षों से वनवास भेज रखा है।

Dharmendra kumar
Published on: 8 April 2019 9:38 PM IST
BJP-RSS आज की मंथरा और कैकेयी हैं: कांग्रेस
X

नई दिल्ली: भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में इस बार भी राम मंदिर निर्माण के वादा किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी एवं आरएसएस 'आज के दौर की मंथरा और कैकेयी' हैं जिन्होंने भगवान राम को 30 वर्षों से वनवास भेज रखा है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ''कैकेयी और मंथरा ने तो भगवान राम को 14 साल के लिए वनवास भेजा था। आज की मंथरा और कैकेयी कौन हैं? भाजपा और आरएसएस हैं। इन्होंने 30 साल से भगवान राम को वनवास भिजवा रखा है। ये लोग हर बार चुनाव से पहले भगवान राम के मंदिर को घोषणापत्र में वापस लाते हैं और अपना राजतिलक होने के बाद उनको वापस वनवास भेज देते हैं। देश इनके छल और कपट को पहचान चुका है।''

यह भी पढ़ें...SSP प्रयागराज व दहेज उत्पीड़न केस की विवेचक तलब, 6 अप्रैल को सुनवाई

दरअसल, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि सौहार्दपूर्ण ढंग से राम मंदिर निर्माण के लिए संभावाना तलाशी जाएगी। तीन तलाक कानून से जुड़े भाजपा के वादे पर सुरजेवाला ने कहा, ''भाजपा हर चीज का इस्तेमाल विभाजन के लिए करती है, क्योंकि ये उनके डीएनए में है। वे पति को पत्नी से लड़ाना चाहते हैं, वे चाहे नोटबंदी हो या कोई और कानून हो। वे एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाना चाहते हैं। वे एक धर्म को दूसरे धर्म से लडाना चाहते हैं।''

यह भी पढ़ें...भाजपा के मेनिफेस्टो में राम मंदिर निर्माण की बात का इकबाल अंसारी ने किया स्वागत

उन्होंने आरोप लगाया, ''भाजपा के लोग गुजरात जाएंगे तो पटेल और गैर पटेल की राजनीति करेंगे। वे महाराष्ट्र जाएंगे तो मराठा और गैर मराठा की राजनीति करेंगे। वे राजस्थान जाएंगे तो वहाँ गुर्जर बनाम राजपूत की राजनीति करेंगे। वे पंजाब जाएंगे तो वहाँ हिंदू बनाम सिख की राजनीति करेंगे। वे हरियाणा आएंगे तो जाट बनाम गैर जाट की राजनीति करेंगे। वे उत्तर प्रदेश जाएंगे तो मुस्लिम बनाम हिंदू की राजनीति करेंगे। ऐसे लोगों को सिरे से खारिज करना ही सही है, इसलिए अब होगा 'न्याय'।''

भाषा

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!