अधीर रंजन चौधरी का पेंच कुछ हिला हुआ है ऐसा खट्टर ने क्यों कहा?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान सबके लिए है,

suman
Published on: 1 Dec 2019 10:29 PM IST
अधीर रंजन चौधरी का पेंच कुछ हिला हुआ है ऐसा खट्टर ने क्यों कहा?
X

जयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान सबके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान सबके लिए है, है, ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी का घर गुजरात में हैं और आप दिल्ली आ गए, आप खुद प्रवासी हैं।

यह पढ़ें...बसपा सुप्रीमों का जन्मदिन ’जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनायेगी पार्टी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चौधरी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि अधीर रंजन की अक्ल का पेच कुछ हिला हुआ है। खट्टर दिल्ली में 'गीता महोत्सव कार्यक्रम' में भाग लेने आए हुए थे। उन्होंने कहा 'हमारा विचार तो यह है कि स्कूल के सिलेबस में गीता पढ़ाया जाना चाहिए, जिससे बच्चों में अच्छे गुणों का विकास हो।'

यह पढ़ें...हैदराबाद गैंगरेप पर तीन दिन बाद बोले सीएम केसीआर, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

भाजपा नेतृत्व वाली सरकार असम के बाद पूरे देश में एनआरसी लागू करने की बात कह रही है। अमित शाह ने खुद इसे लेकर बयान दिया था। इस परअधीर रंजन चौधरी ने कहा कि गंगा-जमुना तहजीब का हिंदुस्तान है। सभी के सहयोग से हिंदुस्तान बना है। लेकिन वे दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदू को रहने देंगे, मुसलमान को भगा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एनआरसी की वजह से डर का माहौल बना हुआ है। गरीब, आदिवासी, पिछड़े और कम पढ़े लिखे लोग कैसे कागजात जुटाएंगे। इससे पहले भी अधीर रंजन जम्मू कश्मीर पर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने लोकसभा में कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं है। इस पर काफी हंगामा हुआ था।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!