TRENDING TAGS :
बुलंदशहर गैंगरेप पर रेणुका चौधरी के विवादित बोल, कहा- रेप तो चलते रहते हैं
नई दिल्ली : यूपी के बुलंदशहर में हुए गैंगरेप को लेकर जहां देशभर में जबर्दस्त गुस्सा है वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी ने इस मसले पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'रेप तो चलते रहते हैं।'
रोज किसी से रेप के बारे में सुनते हैं
कांग्रेस सांसद से जब बुलंदशहर गैंगरेप के बारे में एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'चाहे वह पुलिस की जांच का मामला हो या फिर कुछ और ऐसा काफी वक्त बाद हुआ है। अब हमें आगे की कार्रवाई पर ध्यान देना होगा। क्योंकि हम इस तरह की स्थितियों से आजीज आ चुके हैं। जब हम हर रोज उठने के बाद किसी को रेप के बारे में कहते हुए सुनते हैं।'
ये भी पढ़ें ...बुलंदशहर गैंगरेप केसः पीड़ित बोले- न्याय न मिला तो करेंगे आत्मदाह
... ये क्या बोल गईं
इसी मुद्दे पर उन्होंने आगे कहा, 'रेप तो चलते रहते हैं।' अगर वे 10-20 दिनों के बाद किसी को अरेस्ट करते हैं और सोचते हैं कि हम उनको शाबाशी देंगे तो ऐसा नहीं होगा।
रेणुका के इस बयान पर विवाद होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि विरोधी पार्टियां यूपी चुनाव में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें ...बुलंदशहर गैंगरेप केसः पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!