Kerala Crime Story: प्राइवेट पार्ट में घोंपी 26 स्टेपलर पिन, लगायी मिर्च..., कपल की क्रूरता की कहानी सुन कांप जाएगी रूह

Kerala Crime Story: पुलिस ने एक ऐसे कपल को गिरफ्तार किया है। जिसने इंसानियत की सभी हदों को पार कर दिया है। कपल ने दो युवकों को पहले फंसाया और फिर उन्हें एक जगह पर मिलने के लिए बुलाया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 16 Sept 2025 12:24 PM IST (Updated on: 16 Sept 2025 2:01 PM IST)
Kerala Crime Story
X

Kerala Crime Story

Kerala Crime Story: केरल की पठानमथिट्टा जनपद से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आयी है। यहां पुलिस ने एक ऐसे कपल को गिरफ्तार किया है। जिसने इंसानियत की सभी हदों को पार कर दिया है। कपल ने दो युवकों को पहले फंसाया और फिर उन्हें एक जगह पर मिलने के लिए बुलाया। जहां कपल ने युवकों से लूटपाट की और फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर 26 स्टेपलर पिन लगा दिये।

यही नहीं घावों पर मिर्च भी डाली और उनके नाखून तक उखाड़ दिये। कपल के मानसिक विक्षिप्त होने की आशंका जतायी जा रही है। वहीं पीड़ितों के बयान के आधार पर यह संभावना भी जतायी जा रही है कि मामला जादू-टोने से जुड़ा भी हो सकता है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

प्रेमजाल में फंसाकर की हैवानियत

अरनमुला पुलिस ने पठानमथिट्टा के चारलकुन्नु इलाके से कपल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार घटना कोइप्रम के अंथालिमोन्नी में हुई। जहां युवती ने पहले तो दो युवकों को अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उन्हें एक-एक कर अपने घर पर बुलाया और फिर क्रूरता की सभी हदों को पार कर दिया गया।

पत्नी से रोमांस के लिए कहा

पहली घटना एक सितंबर को हुई। जब पकड़े गये कपल ने अलप्पुझा के युवक को निशाना बनाया। पुलिस जांच से सामने आया कि मारामोन जंक्शन से आरोपी पीड़ित युवक को अपने घर ले गये। घर पहुंचते ही युवक को पत्नी के साथ रोमांस का नाटक करने के लिए कहा। इसके बाद युवक का वीडियो शूट कर लिया।

वीडियो बनाने के लिए युवक को बंधक बना लिया और फिर प्राइवेट पार्ट पर लगभग 26 स्टेप्लर पिन घोंप दिया। यहीं नहीं घावों पर कपल ने पेपर स्प्रे भी छिड़का। कपल की निर्दयता यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने युवक को तार से पीटा और नाखून भी उखाड़ दिये। जब युवक बेहोश हो गया तो आरोपी कपल उसे सुनसान रोड पर फेंक फरार हो गये।

दूसरे युवक के साथ भी लूटपाट और दरिंदगी

इसी तरह अलप्पुझा के युवक के साथ कपल ने दरिंदगी की। बेंगलुरु में काम करने वाले युवक को युवती ने थिरुवल्ला बुलाया। जहां घर में उसे बंधक बना लिया। कपल ने उसकी इतनी पिटाई की कि युवक की पसलियां टूट गयीं और एक आंख की रोशनी आंशिक रूप से चली गई। उसके शरीर पर स्टेपलर पिन घोंपा और अश्लील वीडियो भी बनाया। इसके साथ ही युवक को आईफोन व नकदी भी लूट लिया।

कैसे हुआ घटना का खुलासा?

पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस ने कपल को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया और कपल को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस ने आरोपियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!