TRENDING TAGS :
पुलिस की गिरफ्त में दाऊद गैंग के 4 शार्प शूटर, जानिए क्या है इनका गुजरात कनेक्शन
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के 4 शार्प शूटर को राजकोट पुलिस ने शनिवार (25 फरवरी) अरेस्ट किया। पुलिस के मुताबिक, शार्प शूटर्स के बस से आने की सूचना मिली थी।

राजकोट: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के 4 शार्प शूटर को राजकोट पुलिस ने शनिवार (25 फरवरी) को अरेस्ट किया। बताया जा रहा है कि ये चारों दाऊद के भाई अनीस के साथी हैं। अनीस ने ही इन्हें गुजरात के जामनगर में रहने वाले एक कारोबारी को मारने के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी। राजकोट और जामनगर की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, शार्प शूटर्स के बस से आने की सूचना मिली थी। लिहाजा कुवाडवा के पास रोड पर पहले से निगरानी रखी गई थी। जब वॉल्वो बस वहां पहुंची, तो उसकी तलाशी ली गई। जहां से इन चारों को अरेस्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक, इनके टारगेट पर जामनगर में रहने वाले शिपिंग कारोबारी अशफाक खत्री थे।
अगली स्लाइड में जानें कौन हैं चारों शार्प शूटर्स
पुलिस की गिरफ्त में दाऊद गैंग के चारो शार्प शूटर
पकड़े गए चारों शार्प शूटर्स के पास से पुलिस ने 9 एमएम की पिस्टल, 6 कारतूस और एक फर्जी कार की नंबर प्लेट बरामद हुई है। इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल फोन और अलग-अलग सिमकार्ड भी बरामद किए हैं।
ये हैं चारों शार्प शूटर्स के नाम
-रामदास परशुराम राणे
-विनीत कुंडलिक
-संदीप दयानंद
-अनिल राजूभाई धीलोड
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

