रेस्क्यू ऑपरेशन: नंदा देवी में एक महीने बाद ITBP को मिले सात पर्वतारोहियों के शव

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नेतृत्व वाली विशेष राहत और बचाव टीम ने रविवार को नंदा देवी ईस्ट के पास एक चोटी से 7 विदेशी पर्वतारोहियों के शव को बरामद किया है। 

Aditya Mishra
Published on: 23 Jun 2019 11:01 PM IST
रेस्क्यू ऑपरेशन: नंदा देवी में एक महीने बाद ITBP को मिले सात पर्वतारोहियों के शव
X

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नेतृत्व वाली विशेष राहत और बचाव टीम ने रविवार को नंदा देवी ईस्ट के पास एक चोटी से 7 विदेशी पर्वतारोहियों के शव को बरामद किया है।

इनमें से एक महिला है। सभी पर्वतारोही तीन सप्ताह पहले नंदा देवी में आए हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे और लापता हो गए थे। आपको बता दें कि नंदा देवी चोटी उत्तराखंड में आती है।

आईटीबीपी की टीम अब सोमवार को एक और लापता भारतीय पर्वतारोही की तलाश करेगी। आईटीबीपी की टीम ने पिछले हफ्ते पिथौरागढ़ से तलाशी अभियान शुरू किया था।

ये भी पढ़ें...लखनऊ:आईटीबीपी के सेंटर से जवान लापता, 4 फरवरी से है गायब

इतने दिन की तलाशी के बाद आईटीबीपी को इन विदेशी पर्वतारोहियों के शव 21 हजार फुट की ऊंचाई पर मिले हैं। विदेशी पर्वतारोहियों के लापता होने की रिपोर्ट 26 मई को सामने आई थी। लापता पर्वतारोहियों में से 4 ब्रिटेन के नागरिक थे, जबकि दो अमेरिका के नागरिक थे। इसके अलावा एक ऑस्ट्रेलिया नागरिक और एक भारतीय भी लापता हुए थे।

कल दोबारा 8वें पर्वतारोही की तलाश शुरू होगी। इन शवों को चोटी के करीब 21000 फीट की ऊंचाई पर खोजा गया है, जहां से पर्वतारोहियों के 26 मई 2019 को लापता होने की सूचना मिली थी। आईटीबीपी ने पिछले हफ्ते पिथौरगढ़ से सर्च ऑपरेशन शुरू किा था। इसमें 4 ब्रिटेन के नागरिख थे, 2 अमेरिका के और 1-1 ऑस्ट्रेलिया और भारत के थे।

आईटीबीपी के डीजी एस एस देसवाल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारत हर स्थिति में बचाव करने की क्षमता रखता है। पूरे हिमालयी क्षेत्र में आईटीबीपी पहला रिस्पोंडर है जिसने ट्रेकर्स / पर्वतारोहियों के लिए विशेष रेस्क्यू और हेल्प टीमें स्थापित की हैं।

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया बारूदी सुरंग में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 12 विदेशी पर्वतारोहियों का एक दल नंदा देवी की चोटी पर चढ़ाई करने गया था, इस दौरान इस इलाके में भू-स्खलन हुआ और 8 पर्वतारोही लापता हो गए। 4 पर्वतारोहियों को आईटीबीपी और एयरफोर्स ने बचा लिया था।

ताजा जानकारी के मुताबिक 8 लापता लोगों में से 5 की मौत की पुष्टि भारतीय वायुसेना ने कर दी थी। पहले सर्च टीम को 5 शवों के फोटोग्राफिक प्रमाण मिले थे। 24 मई से लापता हुए इन विदेशी पर्वतारोहियों में 3 का अब भी कोई सुराग नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें...आईटीबीपी कर्मियों के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे राजनाथ सिंह

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!