×

Delhi Fire: करमपुरा इलाके में स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां मौजूद

Delhi Fire: दमकल विभाग की 27 गाड़ियां देर रात घटनास्थल पर पहुंच गई थी। सुबह तक आग बुझाने का काम जारी है।

Krishna Chaudhary
Published on: 13 Feb 2023 9:17 AM IST
Delhi Fire
X

Delhi Fire (photo: social media )

Delhi Fire: पश्चिमी दिल्ली के करमपुरा इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। घटना देर रात की है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग की 27 गाड़ियां देर रात घटनास्थल पर पहुंच गई थी। सुबह तक आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। सावधानी बरतते हुए आसपास रह रहे लोगों को वहां से दूर कर दिया गया है।

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात 11.45 बजे के आसपास मोतीनगर के करमपुरा स्थित ए ब्लॉक में एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही फौरन घटनास्थल के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को रवाना कर दिया गया। दमकल विभाग की 27 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है।

किस तरह की फैक्ट्री है, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। मोती नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। संभवतः शॉट सर्किट इसकी वजह हो सकती है। लेकिन जांच के बाद ही असल हकीकत सामने आएगी।

दिल्ली के करोल बाग इलाके में आग

इससे पहले शनिवार को दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में आग लग गई थी। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया था। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

बता दें कि दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। आधा फरवरी भी ठीक से नहीं बीता है लेकिन तापमान काफी चढ़ने लगा है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा इस बार भीषण गर्मी पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story