TRENDING TAGS :
मेट्रो की मेजेंटा लाइन शहरी परिवहन के आधुनिकीकरण की मिसाल : मोदी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो की नव निर्मित मेजेंटा लाइन शहरी परिवहन के आधुनिकीकरण की एक मिसाल है। यह लाइन दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा को तेज और सुगम बनाएगी। मोदी सोमवार को मेजेंटा लाइन के इस खंड का उद्घाटन करेंगे जो नोएडा के बोटेनिकल गार्डन स्टेशन को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर स्टेशन से जोड़ेगा।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, "यह नई लाइन एक और उदाहरण है कि हम कैसे शहरी परिवहन का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। मैं भी कल (सोमवार) मेट्रो में सफर करूंगा। इस साल मुझे कोच्चि और हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करने और उसमें सफर करने का अवसर प्राप्त हुआ।"
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "एनसीआर के दोस्तों के लिए एक अच्छी खबर, कल नई मेजेंटा लाइन के एक खंड का उद्घाटन किया जाएगा। दिल्ली-नोएडा की यात्रा तेज और सुगम हो जाएगी।"
ये भी देखें :CM योगी तोड़ेंगे नोएडा से जुड़ा मिथक, 25 को PM मोदी की करेंगे अगुवानी
मोदी बोटेनिकल गार्डन स्टेशन पर उद्घाटन के बाद एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे।
कालकाजी से बोटेनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकेंगे। अभी तक यात्रियों को बोटेनिकल गार्डन से पहले मंडी हाउस से ब्लू लाइन पकड़नी पड़ती थी और वहां से कालकाजी जाने के लिए वॉयलेट लाइन की ट्रेन पकड़नी होती थी। लेकिन, अब मेजेंटा लाइन का इस्तेमाल कर वे 19 मिनट में अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।
इस लाइन पर निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेन बोटेनिकल गार्डन स्टेशन से जनकपुरी वेस्ट तक चलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!