TRENDING TAGS :
Delhi News: भाजपा की उपराज्यपाल से अपील, 1 जनवरी को जारी हो सभी वर्गों के कांट्रैक्ट कर्मियों का वेतन
Delhi News : दिल्ली भाजपा ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपील की है कि दिल्ली सभी वर्गों कांट्रैक्ट कर्मियों का वेतन और वरिष्ठ नागरिकों की वृद्धावस्था पेंशन नव वर्ष 1 जनवरी को जारी हो।
BJP In UP: Photo- Social Media
Delhi BJP: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपील की है कि वह अविलंब दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश दें की दिल्ली सभी वर्गों कांट्रैक्ट कर्मियों को कम से कम एक माह का वेतन और वरिष्ठ नागरिकों को एक माह की वृद्धावस्था पेंशन नव वर्ष 1 जनवरी को जारी हो।
भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल को भेजा पत्र
भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल को भेजे एक पत्र में कहा है की यह अत्यन्त दुखद है की अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन पर एवं सरकार के कांट्रैक्ट कर्मियों को वेतन भुगतान को लेकर गुमराह कर रही है। स्मरणीय है की दिल्ली में लगभग 6 माह से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान बंद है तो वहीं विभिन्न वर्गों के लगभग 50000 कांट्रैक्ट कर्मियों का तीन से चार महीने से वेतन नही मिल रहा है और हजारों को काम से हटाया गया खासकर सिविल डिफेंस में।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दीपावली से पूर्व जब भाजपा विधायक दल के नेता रामवीर सिंह विधूड़ी ने वृद्धावस्था पेंशन का मुद्दा उठाया तो सरकार की ओर विधायक सौरभ भारद्वाज एक विधानसभा समिति के माध्यम से आगे आये और घोषणा की कि कल तक सबको लंबित चार माह की पेंशन मिल जायेगी पर केवल कुछ थोड़े से पेंशन भोगियों को केवल एक माह की पेंशन मिली और आज स्थिती यह है कि दिल्ली के लाखों वरिष्ठ नागरिकों की 5 से 6 माह की वृद्धावस्था पेंशन बकाया है।
भाजपा ने मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टरों-स्टाफ के लंबित वेतन का उठाया मुद्दा
कुछ दिन पहले भाजपा ने मोहल्ला क्लीनिक डाक्टरों-स्टाफ के लंबित वेतन का मुद्दा उठाया तो फिर विधायक सौरभ भारद्वाज ही सामने आये और एक विधानसभा समिति के माध्यम से स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर दोषारोपण किया पर आज तीन सप्ताह बाद भी वेतन भुगतान शुरू नही किया।
दो दिन पूर्व भाजपा विधायक दल के नेता रामवीर सिंह विधूड़ी ने वृद्धावस्था पेंशन एवं कांट्रैक्ट कर्मियों के बकाया वेतन का मुद्दा एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से पुनः उठाया तो फिर कल विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा की पेटिशन समिति के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर वेतन एवं पेंशन रोकने को लेकर दोषारोपण किया पर फिर भी भुगतान कुछ नही हुआ है। वेतन ना मिलने से सभी कर्मचारी परिवार आर्थिक संकट झेल रहे हैं तो वृद्धावस्था पेंशन ना मिलने से वरिष्ठ नागरिक खासकर निम्न आय वर्ग परिवारों के बहुत परेशान हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल से की हस्ताक्षेप की अपील
भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल से पत्र में कहा है कि अब यह आवश्यक हो गया है कि आप हस्ताक्षेप कर सभी वर्गों के कांट्रैक्ट कर्मियों को कम से कम एक माह का वेतन एवं वरिष्ठ नागरिकों एक माह की पेंशन नव वर्ष के दिन दिलवा कर कुछ राहत दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!