TRENDING TAGS :
DU AC-EC Election 2025: शिक्षकों की टीम डीयू के आसपास बसी कॉलोनियों में शिक्षकों के घर - घर जाकर कर रही वोट देने की अपील
DU AC-EC Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षिक व गैर-शैक्षिक पदों पर अहम फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था कार्यकारी परिषद (ईसी) व विद्वत परिषद (एसी) के आगामी 6 फरवरी 2025 को चुनाव हो रहे हैं।
Delhi University news (social media)
DU AC/EC Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षिक व गैर-शैक्षिक पदों पर अहम फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था कार्यकारी परिषद (ईसी) व विद्वत परिषद (एसी) के आगामी 6 फरवरी 2025 को चुनाव हो रहे हैं। चुनाव प्रचार ने अभी अपनी गति नहीं पकड़ी है, जहाँ एक तरफ कॉलेजों में प्रथम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं हो रही हैं। जिसकी वजह से कॉलेजों में फिलहाल शिक्षकों की उपस्थिति कम है। चुनाव के मद्देनजर एनडीटीएफ ने वरिष्ठ शिक्षकों की टीम बनाई है जो जन संपर्क अभियान के तहत घरों व कॉलेजों में जाकर ईसी/एसी के लिए वोट देने की अपील करेंगे।
घर घर संपर्क अभियान
चुनाव में खड़ा हर शिक्षक संगठन शिक्षकों को अपने पक्ष में करने के लिए कॉलेज के अलावा उनके घरों पर भी जा रहे हैं। एनडीटीएफ के मीडिया सह संयोजक डॉ. हंसराज सुमन, राजकुमार सरोज, घनश्याम कुमार व अविनाश की टीम ने कॉलेजों व विभागों में पढ़ाने वाले विश्वविद्यालय के आसपास बसी बुराड़ी, संत नगर, मुखर्जी नगर, निरंकारी कॉलोनी, नेहरू विहार, विजय नगर, किंग्जवे कैम्प, मॉडल टाउन आदि कॉलोनियों में रहने वाले शिक्षकों के घरों पर चाय की चुस्की के साथ शिक्षकों के मुद्दों और काम के आधार पर उनसे वोट देने व समर्थन की अपील कर रहे हैं। शिक्षकों ने स्वयं कहा कि सफल नेतृत्व व काम के आधार पर वे पुनः ईसी प्रत्याशी डॉ.सुनील कुमार को अपना पूर्ण समर्थन व वोट देंगे।
डा. सुनील कुमार को काम के आधार पर वोट देने की अपील
डॉ. हंसराज सुमन व उनकी टीम ने अपने जन संपर्क अभियान के तहत शनिवार व रविवार को सुबह से ही बुराड़ी, संत नगर, मुखर्जी नगर, विजय नगर, नेहरू विहार, मॉडल टाउन, किंग्जवे कैम्प आदि कॉलोनियों में रहने वाले शिक्षकों से डूटा अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी द्वारा शिक्षकों के लिए किए गए कार्यों व एनडीटीएफ प्रत्यासी डॉ.सुनील कुमार को उनके काम के आधार पर वोट देने की अपील की और उन्हें बताया कि उनके नेतृत्व में 23 महीनों में जो कार्य किए है अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास में नहीं हुए हैं।
डॉ. सुमन ने उन शिक्षकों को बताया कि विभागों / संस्थानों व कॉलेजों में लगभग 4800 सहायक प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जिन कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति के समय एडहॉक टीचर्स डिस्प्लेसेड हुए थे उनको भी विभिन्न कॉलेजों में रिअपॉइंटमेंट कराया गया। उन्होंने बताया कि बीस हजार ( 20000 ) यूनिट से अधिक शिक्षकों की पदोन्नति कराई गई। इसके साथ ही अधिकांश कॉलेजों में पदोन्नति का एरियर दिलाया। डॉ. सुमन ने शिक्षकों को बताया है कि 55 कॉलेजों में नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण हुई है जिसमें पहली बार एससी/एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी व ईडब्ल्यूएस कोटा पूरा भरा गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि जिन शिक्षकों का प्रोबेशन काल पूरा हो रहा है उनकी भी प्रमोशन कराई जा रही है ।
नेत्रहीन शिक्षकों से मुलाकात
बुराड़ी, संत नगर में नेत्रहीन शिक्षकों से मिले - डॉ.हंसराज सुमन ने बुराड़ी में शिक्षकों के एक कार्यक्रम में आए नेत्रहीन शिक्षकों से मिले। यहाँ उन्होंने डॉ.राजेश शर्मा , डॉ. प्रीतम से शिक्षक मुद्दों पर लंबी चर्चा की। डॉ.राजेश शर्मा ने कहा कि पहली बार पीडब्ल्यूडी की सीटों के साथ विश्वविद्यालय व कॉलेज स्तर पर उनके समुदाय की सीटें भरी गई है। पिछले एक दशक से इन सीटों पर दूसरे शिक्षक लगे हुए थे, एनडीटीएफ संगठन ने सत्ता में आते ही हमारा रोस्टर करेक्ट कराकर हमारी जितनी सीटें बनती थीं, भरवाया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि कुछ विभागों में पीडब्ल्यूडी सीटों पर नॉट फाउंड सूटेबल किया है, हमारी मांग है उन पदों पर जल्द ही विज्ञापन निकालकर भरा जाए। डॉ.सुमन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि चुनाव के पश्चात पीडब्ल्यूडी सीटों को भरवाने के लिए डीयू प्रशासन पर दबाव बनाकर पदों को भरवाएंगे।
उपलब्धियां गिनाईं
डॉ. सुमन ने डॉ.सुनील कुमार के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मुखर्जी नगर, मॉडल टाउन, किंग्जवे कैम्प, विजय नगर में रह रहे शिक्षकों को बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पहली बार लगभग 750 शिक्षकों की पदोन्नति प्रोफेसरशिप के रूप कराई। इसके अलावा विभिन्न विभागों में भी सीनियर प्रोफेसरशिप दिलाने में एनडीटीएफ के अध्यक्ष व डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर भागी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इतना ही नहीं प्रोफेसर भागी व ईसी सदस्य डॉ.सुनील कुमार ने शिक्षकों के बच्चों के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सिज में वार्ड कोटा बढ़वाया। उन्होंने पहली बार एडहॉक टीचर्स के बच्चों के लिए वार्ड कोटे का इंतजाम कर दिलाया। पीजी कोर्सिज में पहली बार वार्ड कोटा दिलाने में एनडीटीएफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह सब बता रहे थे कि एक एडहॉक शिक्षिका ने कहा कि उन्हें मातृत्व अवकाश दिया। उसके प्रति उत्तर में बताया कि पिछले एक दशक से एडहॉक शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश की मांग की जा रही थीं। ईसी सदस्य डॉ.सुनील ने बनने के बाद इसे प्राथमिकता के आधार पर लिया और आज एडहॉक शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश मिल रहा है।
डॉ.सुमन ने ईसी प्रत्याशी डॉ.सुनील कुमार के लिए किया जा रहा चुनाव अभियान व जन संपर्क अभियान में शिक्षकों को यह भी बताया गया कि उनकी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि फिजिकल एजुकेशन टीचर्स का असिस्टेंट प्रोफेसर पर नियुक्ति कराने में मुख्य भूमिका रही है। इतना ही नहीं फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को पहली बार कॉलेजों में प्रोफेसरशिप दिलाई। कॉलेजों में कार्यरत्त लाइब्रेरियन का प्रमोशन करा उन्हें प्रोफेसरशिप का पद दिलाया। इसके अलावा न्यू पेंशन स्कीम में किसी टीचर्स की मृत्यु हो जाने पर डेथ ग्रेजुएटी प्रोविजन अंडर एनपीएस में अधिक से अधिक लाभ दिलाया। इसके अलावा कॉलेजों में नियमित रूप से शिक्षकों की नियुक्ति व पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि शिक्षकों के लिए ईडब्ल्यूएस की सीटों को लेकर वे केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है जैसे ही दिल्ली विश्वविद्यालय अपने यहाँ शिक्षकों के पदों को स्थायी रूप में नियुक्त कर लेगा उन्हें 25 फीसदी सीटें दे दी जायेगी।
भविष्य की योजनाएं भी बताईं
डॉ. सुमन से विजय नगर व मुखर्जी नगर में रहने वाले कुछ शिक्षकों ने पूछा कि पुनः ईसी जीतने पर डॉ.सुनील कुमार क्या करेंगे। उन्हें बताया कि भविष्य की डॉ. सुनील की योजना है चल रही स्थायी नियुक्ति और प्रमोशन की प्रक्रिया जारी रखना, पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने का प्रयास करना, परमानेंट हुए एडहॉक टीचर्स की पूरी सर्विस को जुड़वाना, सभी कॉलेजों में सेकेंड ट्रांच के पदों को भरवाना, ईडब्ल्यूएस की पोस्ट यूजीसी / शिक्षा मंत्रालय से लाना, दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराना, काले कमेटी की रिपोर्ट लागू कराते हुए प्रिंसिपल पदों पर आरक्षण, एससी/ एसटी व ओबीसी कोटे के पदों का बैकलॉग निकलवाकर भरवाना, नॉट फाउंड सूटेबल हुए पदों को फिर से निकलवाया जाएगा, उन्हें भरवाना हमारी पहली प्राथमिकता में है। साथ ही दिल्ली सरकार के पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर की स्थायी नियुक्ति शुरू करवाना, पदोन्नति तथा उनकी रेगुलर सैलरी, एरियर, मेडिकल बिल को किलियर कराना उनकी प्राथमिकता में है। इन सब मुद्दों पर एनडीटीएफ के ईसी प्रत्यासी डॉ.सुनील कुमार को एडहॉक व परमानेंट टीचर्स का अपार जन समर्थन मिल रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!