TRENDING TAGS :
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव शुरू, दो पालियों में होगा मतदान, जानें कब आयेगा परिणाम
DUSU Election 2025: आज से डूसू चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है। इस दिन आयेगा परिणाम।
DUSU Election 2025
DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव आज से शुरु हो गया है। विश्विद्यालय में मतदान दो सत्रों में होगा। इसमें दिन के कॉलेजों के छात्रों के लिए सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम की कक्षाओं के छात्रों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं, नतीजे कल यानी 19 सितंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।
चार प्रमुख पैनल पदों के लिए 21 छात्र लड़ रहे चुनाव
दिल्ली विश्वविद्यालयछात्र संघ चुनाव में 52 कॉलेजों के लगभग 2.8 लाख छात्र वोट डालेगें। इस बार चार प्रमुख पैनल पदों के लिए 21 छात्र चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा और मतगणना शुक्रवार को होगी।
ये स्टूडेंट यूनियन लड़ रहे चुनाव
इस चुनाव में RSS से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और वाम समर्थित SFI-AISA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। वहीं, अध्यक्ष पद के लिए NSUI की जोसलिन नंदिता चौधरी, वाम गठबंधन (एसएफआई और आइसा) की अंजलि और ABVP की ओर से आर्य मान चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि जोसलिन नंदिता चौधरी NSUI से हैं और बौद्ध अध्ययन में ग्रेजुएशन कर रही है और अंजलि लेफ्ट द्वारा समर्थित एसएफआई आइसा से हैं। अंजलि इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय की छात्रा हैं। आर्यन मान आरएसएस समर्थित एबीवीपी से हैं, जो कि एमए लाइब्रेरी साइंस के छात्र हैं।
अध्यक्ष पद के चुनाव में ये उम्मीदवार हैं शामिल
- अंजलि (बौद्ध अध्ययन विभाग)
- आर्यन मान (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग)
- अनुज कुमार (विधि केंद्र II)
- दिव्यांशु सिंह यादव (कैंपस विधि केंद्र)
- जोसलिन नंदिता चौधरी, उर्फ जीतू चौधरी (बौद्ध अध्ययन विभाग)
- राहुल कुमार (रामजस कॉलेज)
- उमांशी (बौद्ध अध्ययन विभाग)
- योगेश मीणा (कैंपस विधि केंद्र)
- अभिषेक कुमार (सत्यवती कॉलेज)
चुनाव में सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
डूसू चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। चुनाव को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय परिसरों में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है। 195 मतदान केंद्रों पर लगभग 700 EVM के द्वारा वोटिंग की व्यवस्था है। इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रावधानों के तहत पहली बार तीसरे वर्ष के छात्रों को उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!