TRENDING TAGS :
आग हादसे के बाद DGCA सतर्क, सैमसंग नोट सीरीज फोन फ्लाइट में बैन
नई दिल्ली: सिंगापुर से चेन्नई आ रहे इंडिगो की एक फ्लाइट में शुक्रवार को लैंडिंग के वक्त एक सैमसंग नोट-2 फोन में आग लग गई। हालांकि, आग बुझा लिए जाने से कोई हादसा नहीं हुआ। इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने तत्काल प्रभाव से विमानों में सैमसंग के नोट सीरीज के किसी भी फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। सैमसंग के अधिकारियों को सोमवार को डीजीसीए में तलब किया गया है।
ये रहा घटनाक्रम:
-इंडिगो ने बताया कि उसकी एक फ्लाइट शुक्रवार को चेन्नई में उतर रही थी।
-उसी समय यात्रियों को केबिन में कुछ जलने की बदबू आई।
-यात्रियों ने केबिन क्रू को इसकी जानकारी दी।
-क्रू ने पाया कि सीट संख्या 23 सी के ऊपर सामान रखने के पैनल से धुआं निकल रहा है।
-पायलट ने इसके बारे में एटीसी को सूचना दी।
-जांच में पाया कि एक बैग में रखे सैमसंग नोट-2 से धुआं निकल रहा है।
-तत्काल आग बुझाई गई और किसी बड़े हादसे को टाल दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!