सरकार और कांग्रेस में विदेश दौरे को लेकर तकरार, थरूर के नाम पर गरमाई सियासत

Government vs Congress: विदेश दौरे को लेकर एक बार फिर सरकार और कांग्रेस आमने- सामने आ गए हैं।

Newstrack Network
Published on: 19 May 2025 7:55 AM IST (Updated on: 19 May 2025 7:55 AM IST)
Government vs Congress
X

Government vs Congress

Government vs Congress: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की सख्त कूटनीतिक छवि को दुनिया के सामने पेश करने के लिए सात देशों में जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने पार्टी से चार नाम मांगे थे, लेकिन उनमें से तीन को खारिज कर दिया गया। वहीं, केंद्र सरकार ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए कहा है कि विपक्ष से कोई नाम नहीं मांगे गए थे, उन्हें सिर्फ शिष्टाचार के तौर पर जानकारी दी गई थी।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस की बातों को साफ़ तौर पर खारिज करते हुए कहा कि यह कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं थी। उन्होंने कहा कि ना तो कोई परंपरा है और ना ही नियम कि विपक्षी पार्टियों से नाम लिए जाएं। सिर्फ शिष्टाचारवश राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को जानकारी दी गई थी। रिजिजू ने कांग्रेस की नाराजगी पर चुटकी लेते हुए कहा कि शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे नेताओं पर सवाल खड़ा करना हैरान करने वाला है, जो विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर विपक्ष की मजबूत आवाज रहे हैं।

कांग्रेस की तरफ से भेजे गए थे यह नाम

कांग्रेस का तर्क है कि शशि थरूर को प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाकर पार्टी नेतृत्व को कमजोर करने की कोशिश की गई है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने थरूर को अपनी प्रस्तावित सूची में शामिल नहीं किया था, क्योंकि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था। जबकि कांग्रेस इस ऑपरेशन पर सरकार की आलोचना कर रही थी, तब थरूर ने इसे एक गर्वित भारतीय के तौर पर सराहा था। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल की ओर से जो चार नाम भेजे गए थे, उनमें गौरव गोगोई, आनंद शर्मा, राजा वडिंग और सैयद नसीर हुसैन शामिल थे। इनमें से सिर्फ आनंद शर्मा को ही जगह मिली। बाकी तीनों नामों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे कांग्रेस में नाराजगी और गहराई।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के शशि थरूर के अलावा मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह को भी शामिल किया गया है। शशि थरूर के नेतृत्व वाला दल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा। इस टीम में भाजपा के तेजस्वी सूर्या, भुवनेश्वर कलिता, शशांक मणि त्रिपाठी, एलजेपी की शांभवी, जेएमएम से सरफराज अहमद, टीडीपी से हरीश बालयोगी, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा और पूर्व राजनयिक तरनजीत सिंह संधू भी शामिल हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story