DUSU Election Result 2025 कुछ ही देर में होगा जारी, ABVP या NSUI कौन मारेगा बाजी? देखें पूरी डिटेल

DUSU Election Result 2025 Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी है। जल्दी ही परीणाम घोषित किये जायेंगे।

Sonal Verma
Published on: 19 Sept 2025 11:54 AM IST
DUSU Election Result 2025
X

DUSU Election Result 2025 

DUSU Election Result 2025 Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव गुरूवार को संपन्न हुआ। इस चुनाव में प्रमुख चार पदों पर कुल 21 उम्‍मीदवार अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं। डीयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशी आर्यन मान और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की प्रत्याशी जोसलीन नंदिता चौधरी मैदान में हैं। आज सुबह 8.00 बजे से चुनावी मतगणना शुरू हो चुकी है और सभी की निगाहें काउंटिंग पर टिकी हैं। इस चुनाव में दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों और विभागों से 2.75 लाख से ज्यादा वोटर शामिल रहे। ABVP और NSUI के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है। आज जारी परिणाम में पता चल जायेगा कि जीत का ताज किसके सिर सजेगा।

यहां हो रही मतगणना

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2025 के वोटों की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है। यह गिनती दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में स्थित मल्टीपर्पज हॉल, यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में की जा रही है। इस कैंपस पर ड्रोन से निगरानी की जार रही है।

इतने प्रतिशत पड़ा मतदान

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) 2025 चुनाव का आयोजन गुरुवार, 18 सितंबर को हुआ। इस बार 39.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जिसमें 1,33,412 में से 52,635 वोट डाले गए। इस चुनाव में कुल 52 मतदान केन्द्रों पर बने 195 पोलिंग बूथों पर विद्यार्थियों ने वोट डाले।

कब जारी होगा DUSU Election Result 2025?

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित मल्टीपर्पज हॉल, यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी है। ये मतगणना एक-एक राउंड में की जा रही है। बताया जा रहा है कि 20 राउंड के बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे।

चुनाव में सामने आयीं धांधली की घटनाएं

छात्र संघ चुनाव में धांधली होने की घटनाएं सामने आयी हैं। NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने ABVP के अध्यक्ष पद उम्मीदवार का नामांकन तुरंत रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, "किरोड़ी मल कॉलेज, हिन्दू कॉलेज और हंसराज कॉलेज से धांधली की कई घटनाएं सामने आई हैं, जो यह साबित करती हैं कि RSSBJP के इशारे पर एबीवीपी संगठित रूप से वोट चोरी कर लोकतंत्र की भावना को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। वरुण चौधरी ने कहा कि आरएसएसभाजपा अपनी अलोकतांत्रिक और धोखाधड़ी वाली आदतें दिल्ली विश्वविद्यालय में भी ले आई है।"

NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, "जैसे वह बाहर चुनावों में धांधली करते हैं, वैसे ही अब डीयू में भी कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे एबीवीपी की बेईमानी का जवाब अपने वोट से देंगे। एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के लिए प्रतिबद्ध है और चुनाव आयोग व प्रशासन से अपील करती है कि इन उल्लंघनों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए।"

ये स्टूडेंट यूनियन लड़ रहे चुनाव

इस चुनाव में RSS से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और वाम समर्थित SFI-AISA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। वहीं, अध्यक्ष पद के लिए NSUI की जोसलिन नंदिता चौधरी, वाम गठबंधन (एसएफआई और आइसा) की अंजलि और ABVP की ओर से आर्य मान चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि जोसलिन नंदिता चौधरी NSUI से हैं और बौद्ध अध्ययन में ग्रेजुएशन कर रही है और अंजलि लेफ्ट द्वारा समर्थित एसएफआई आइसा से हैं। अंजलि इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय की छात्रा हैं। आर्यन मान आरएसएस समर्थित एबीवीपी से हैं, जो कि एमए लाइब्रेरी साइंस के छात्र हैं।

Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!