TRENDING TAGS :
'आपातकाल अध्याय' अब स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगा : जावड़ेकर
जयपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि छात्र जल्द ही अपने स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले 'आपातकाल अध्याय' का अध्ययन करेंगे। मीडिया से बातचीत में जावड़ेकर ने कहा कि सरकार स्कूल के पाठ्यक्रम में आपातकाल की पूरी कहानी शामिल करेगी, जिससे छात्र उस समय की वास्तविकता को समझ सकें।
यह भी पढ़ें .....प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- छात्र विदेश जैसा रिसर्च देश में ही करें
उन्होंने कहा कि 1975-77 का आपातकाल तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगाया था। आपातकाल भारतीय इतिहास में हमेशा एक काला अध्याय बना रहेगा।
जावड़ेकर ने कहा, "हम चाहते हैं कि विद्यार्थी सही इतिहास के बारे में जानें और इसलिए हम स्कूलों में पाठ्यक्रम बदलने के लिए काम कर रहे हैं। इस पहल के साथ विद्यार्थियों को समझ में आएगा कि आपातकाल को दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष क्यों माना जाता है।"
यह भी पढ़ें .....प्रकाश जावड़ेकर- 2019 से आधा होगा CBSE का सिलेबस, छात्रों पर कम होगा बोझ
एचआरडी मंत्री के साथ कई पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। भाजपा ने आपातकाल की 43वीं वर्षगांठ को 'काला दिवस' बताया। आपातकाल 26 जून, 1975 को लागू किया गया था।
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


