भारत में कोरोना की दूसरी लहर पर विशेषज्ञों ने कही ये बड़ी बात, चौंक जाएंगे आप

विशेषज्ञों ने यह चिंता बढ़ाने वाली बात ऐसे समय पर कही है जब जब देश में कोरोना के मामलों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है, हालांकि राहत की बात ये है कि प्रतिदिन सामने आने वाले नये मामले और प्रतिदिन होने वाली मौत के मामलों में लगातार कमी भी आ रही है।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 11:08 PM IST
भारत में कोरोना की दूसरी लहर पर विशेषज्ञों ने कही ये बड़ी बात, चौंक जाएंगे आप
X
छत्तीसगढ़ में कोरोना पर बड़ी खबर: 12 हजार से कम एक्टिव मरीज, रिकवरी रेट बढ़ी

नई दिल्ली: एक ओर कोरोना ने देश भर में कोहराम मचा रखा है वहीं दूसरी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने देश की चिंता बढ़ा देने वाली बात कही है। विशेषज्ञों के मुताबिक देश में हो सकता है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर न आए, लेकिन अगर आती भी है तो यह पहली जितनी ताकतवर होने की संभावना नहीं है।

कोरोना के मामलों की संख्या एक करोड़ के पार

विशेषज्ञों ने यह चिंता बढ़ाने वाली बात ऐसे समय पर कही है जब जब देश में कोरोना के मामलों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है, हालांकि राहत की बात ये है कि प्रतिदिन सामने आने वाले नये मामले और प्रतिदिन होने वाली मौत के मामलों में लगातार कमी भी आ रही है।

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर सुलह! सीएम खट्टर का बड़ा दावा, 2-3 दिन में निकल जाएगा हल

नए मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है

दरअसल, फेमस वायरोलॉजिस्ट डॉ. शाहिद जमील ने कहा कि भारत में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में कमी देखी गई है जो बीच सितंबर में शीर्ष स्तर पर थे। उन्होंने कहा कि इस समय प्रतिदिन करीब 25 हजार मामले सामने आ रहे हैं जबकि मध्य सितंबर में प्रतिदिन 93 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे। हालांकि नवंबर के आखिर की तरह थोड़े समय के लिए नए मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है।

File Photo

हालांकि इस दौरान डॉ. जमील ने थोड़ी राहत वाली बात भी कही। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक दूसरी लहर आएगी क्योंकि त्योहारी मौसम (दशहरा से दिवाली) और एक राज्य के चुनाव मामलों में बिना किसी अधिक वृद्धि के संपन्न हो गए हैं। इसका कारण क्या है? दूसरे राष्ट्रीय सर्वे के अनुसार संभावित मामले पुष्ट मामलों का 16 गुणा हैं। इसके अनुसार तो भारत में अब 16 करोड़ मामले होंगे। जमील ने कहा कि यह संभव है कि अभी तक देश में 30 से 40 करोड़ से अधिक संक्रमण के मामले हुए हों।

ये भी पढ़ें: राहुल का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय, मीटिंग में बागी नेताओं ने भरी हामी

साथ ही डॉ. जमील ने यह भी कहा कि असुरक्षित और अतिसंवेदनशील लोग संक्रमित होते रहेंगे। यदि प्रतिरक्षा एक वर्ष या उससे कम समय तक रहती है, तो हमारे सामने अगले कुछ वर्षों के दौरान नियमित अंतराल पर संक्रमण के मामलों में छोटी वृद्धि देखने को मिल सकती है। अच्छा टीका इसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित करेगा।

File Photo

टीकाकरण पर डॉ. के के अग्रवाल ने कही ये बात

इसके अलावा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के के अग्रवाल ने कहा कि भारत में अभी भी 30-40 प्रतिशत आबादी है जो कि कोविड -19 से संक्रमित नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत, अर्जेंटीना और पोलैंड सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामलों वाले उन 15 देशों में शामिल हैं जहां दूसरी लहर नहीं दिखी है। डॉ. अग्रवाल के मुताबिक भारत में दूसरी लहर नहीं होगी और यदि दूसरी लहर आती है, तो यह केवल 501 नए प्रकारों के कारण आएगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके यहां वह 'स्ट्रेन नहीं आता है तो दूसरी लहर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि भारत इस महीने के अंत तक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर देता है और लगभग 30 करोड़ लोगों को टीका लगाता है, तो हम 25 मार्च तक इस बीमारी को नियंत्रित करने में सक्षम हो सकते हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!