TRENDING TAGS :
मुंबई के कामगार अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 150 घायल, बचाव कार्य जारी
मुंबई: मुम्बई में पश्चिमी अंधेरी स्थित कामगार अस्पताल में आज शाम अचानक आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद से ही मौके पर बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार अग्निशमन की 10 गाड़ियां आग बुझाने के काम मे लगी हुई हैं।
ये भी पढ़ें— भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नए CM के रूप में ली शपथ
बता दें कि आग अस्पताल के तीसरी मंजिल में लगी है। हादसे में अभी तक छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं 147 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को समीप के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें— भारत की आर्थिक वृद्धि को नोटबंदी से झटका लगा: रघुराम राजन
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल के तीसरे मंजिल पर सोमवार को शाम 4 बजकर 20 मिनट पर अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे चौथी मंजिल तक पहुंच गई। मरीजों और तीमारदारों को भागने का मौका मिल पाता कि आग तेजी से फैलने लगी। बुरी तरह झुलसने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें— मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में आये कमलनाथ, कर्जमाफी प्रक्रिया को किया शुरू
आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ सका है। मौके पर 10 फायर टेंडर, 16 ऐंबुलेंस और 1 रेस्क्यू वैन बचाव कार्य में लगी हुई है। अब तक 47 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। हालांकि अभी भी रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!