TRENDING TAGS :
खिड़की से घुसा भालू, ITBP के 3 जवान समेत 5 लोगों को किया घायल
चमोली: एक भालू ने आइटीबीपी के तीन जवानों समेत कुल पांच लोगों को हमलाकर घायल कर दिया। इसके बाद वह जंगल की ओर भाग निकला। घायलों में एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज आइटीबीपी हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में चल रहा है।
खिड़की से डाकघर में घुसा भालू
-जानकारी के अनुसार जोशीमठ के सुनील गांव स्थित डाकघर के कर्मचारी अपने कामकाज में जुटे हुए थे।
-इसी दौरान वहां की खुली खिड़की से एक भालू डाकघर के अंदर घुस गया।
-इस दौरान यहां काम कर रहे डाककर्मी गोपीचंद पर भालू ने हमला कर दिया।
-गोपीचंद ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
भालू ने किया कई लोगों पर हमला
-भालू यहां से भागते हुए सीधे आईटीबीपी की 8वीं वाहिनी परिसर में जवानों के बैरक में घुस गया।
-इससे जवानों में अफरा-तफरी मच गई।
-भालू ने बैरक में सिपाही वायादास,अश्विनी कुमार और जगदीश कुमार पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया।
-इसके बाद भालू यहां से भागकर सीधे आइटीबीपी फेमिली क्वार्टर की ओर बढ़ा।
-यहां पर भालू ने आइटीबीपी के सिपाही अनिल चौधरी की पत्नी रेणुका सुल्ताना पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया।
कर्मचारियों के हत्थे नहीं चढ़ पाया भालू
-भालू के हमले की सूचना के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की टीम और पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर भालू को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
-देर शाम तक भालू कर्मचारियों के हत्थे नहीं चढ़ पाया।
-गंभीर रूप से घायल डाककर्मी गोपीचंद निवासी रविग्राम जोशीमठ को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
क्या कहना है डीएफओ का
-नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि जंगलों में लगी आग के चलते जानवर आबादी वाले इलाकों में आ रहे हैं।
-जंगलों में आग लगने से जानवरों के व्यवहार में भी परिवर्तन आया है।
-उन्होंने कहा कि भालू की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!