Flight Delayed From Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर इस चूक की वजह से हुईं 1300 फ्लाइट लेट, उमर अब्दुल्ला ने की थी आलोचना

Flight Delayed From Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी चूक की वजह से 1300 फ्लाइट लेट हुईं जिससे यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

Shweta Srivastava
Published on: 21 April 2025 11:45 AM IST
Flight Delayed From Delhi Airport
X

Flight Delayed From Delhi Airport (Image Credit-Social Media)

Flight Delayed From Delhi Airport: बीते रविवार दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ अलग देखने को मिला। इस दिन फ्लाइट का संचालन बाधित रहा और लगभग 68% फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी। जिससे काफी लोगों को परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ा और अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में उनका देर हो गई।

दिल्ली एयरपोर्ट पर इस चूक की वजह से हुईं 1300 फ्लाइट लेट

एयरपोर्ट के ऑपरेटर ने इस दिक्कत देखते हुए कहा कि," एयरलाइंस 4 महीने पहले जारी किए गए व्यवधानों के बारे में चेतावनियों पर ध्यान देने में फैल रही है और अपने फ्लाइट शेड्यूल को एडजस्ट करने पर ध्यान नहीं दिया गया है।"

एक फ्लाइट ट्रैकिंग सेवा के अनुसार रविवार को रात 11:30 बजे तक 501 डिपार्चर और 384 आगमन में देरी की जानकारी हासिल हुई जिसकी वजह से हजारों यात्री प्रभावित हुए। ये आकड़ा एयरपोर्ट की तरफ से रोजाना संभाली जाने वाली लगभग 1300 फ्लाइट में से 68% से कुछ ज्यादा है। इतना ही नहीं डिस्चार्ज डिपार्चर में औसतन 1 घंटे की देरी हुई और आगमन में 75 मिनट की देरी हुई।

आपको बता दे एयरपोर्ट चार रनवे संचालित करता है जिसमें से 27/09, 28/10 (ये दोनों रनवे पुराने हैं), 29एल/11आर और 29आर/11एल, नए रनवे हैं जो साल 2023 में शुरू हुए हैं।

अधिकारीयों ने क्या बताई वजह

इस परेशानी को लेकर अधिकारियों ने खराब प्लानिंग और महीनों से चल रहे मिसकम्युनिकेशन को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल गर्मियों के ट्रैवल सीजन के दौरान एयरपोर्ट के चार रनवे में से एक को अपग्रेड के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही हवा की दिशा में आया असामयिक परिवर्तन से भी इसमें दिक्कत हुई। एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि," एयरलाइन को चार महीने पहले ही रनवे अपग्रेड और संभावित हवा व्यावधान के बारे में सूचित किया जा चुका था लेकिन उन्होंने बहुत कम या कोई बदलाव नहीं किया।"

इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि," रनवे अपग्रेड को लेकर एयरलाइन को पहले से जब सभी जानकारी दी जाती है तो इसका मकसद यह होता है कि वह एयरलाइंस को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के हित में सूचना पर उड़ानों को दोबारा से शेड्यूल करें या फिर रद्द कर दें। हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत कम या कोई बदलाव नहीं किया गया था।"

फ्लाइट देरी पर जम्मू कश्मीर सीएम ने की आलोचना

दिल्ली एयरपोर्ट में फ्लाइट में ही रही देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीते रविवार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला ने एयरपोर्ट की आलोचना की थी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा," जम्मू से निकलने के 3 घंटे बाद हमें जयपुर की ओर मोड़ दिया जाता है और इसलिए यहां मैं सुबह 1:00 बजे विमान की सीढ़िया पर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकालेंगे।"

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story