TRENDING TAGS :
सावधान: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस बार ठंड का रहेगा ये हाल
शुक्रवार को जारी अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा, आगामी सर्दियों के मौसम (दिसंबर से फरवरी) में भारत के उत्तरी हिस्सों के अलावा देश के अधिकांश हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान से अधिक गर्म होने की संभावना है। देश भर में गर्म मौसम का संकेत है।
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार का सर्दी (दिसंबर से फरवरी तक रहने वाला) का मौसम सामान्य से गर्म रहेगा।
शुक्रवार को जारी अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा, आगामी सर्दियों के मौसम (दिसंबर से फरवरी) में भारत के उत्तरी हिस्सों के अलावा देश के अधिकांश हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान से अधिक गर्म होने की संभावना है। देश भर में गर्म मौसम का संकेत है।
मौसम विभाग ने अगले तीन महीनों के दौरान जबरदस्त शीत लहर वाले क्षेत्रों में भी कड़ाके की शीत लहर चलने की किसी भी संभावना से इनकार किया है।
कड़ाके की शीत लहर चलने वाले क्षेत्रों (कोल्ड वेव जोन) में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र शामिल हैं।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि कोल्ड वेव जोन के दौरान दिसंबर से फरवरी में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।
ये भी पढ़ें...कहां होगी बारिश तो कहां बढ़ेंगी ठंड: जानें यूपी समेत इन राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ने के साथ आबोहवा में घुला जहर घटने लगा है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स, एक्यूआई 100 से नीचे आ गया है। यह चमत्कार महीनों बाद देखने को मिला है।
एक्यूआई अब संतोषजनक कैटेगरी में पहुंच गया है। जानकारों के मुताबिक यह दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में कल हुई हल्की बारिश और तेज हवा का असर है।
आज भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 रिकॉर्ड किया गया है।
4 दिसंबर को बढ़ेगा पॉल्यूशन
दिल्ली की हवा अभी साफ है पर 4 दिसंबर को हवा फिर से खराब होने और पीएम 2.5 का स्तर बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो हवा की तेज गति और बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर ओले पड़ने के कारण प्रदूषण की परत हटती रहेगी और दिल्लीवासियों को साफ हवा मिलती रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!