TRENDING TAGS :
NEET पेपर लीक मामले में हटाए गए पूर्व एनटीए प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को बनाया गया अतिरिक्त सचिव
Delhi News : छत्तीसगढ़ कैडर (1997 बैच) के आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को शनिवार को इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।
Delhi News : छत्तीसगढ़ कैडर (1997 बैच) के आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को शनिवार को इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। बता दें कि जून में NEET-UG और UGC-NET परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के आरोपों के बाद उन्हें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक के पद से हटा दिया गया था।
NEET-UG परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बाद केंद्र सरकार ने आईएएस सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया था और उन्हें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखा था। पिछले साल जून में एनटीए प्रमुख नियुक्त होने से पहले वह केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में अतिरिक्त सचिव थे।
केंद्र सरकार ने बनाई थी कमेटी
वहीं, NEET-UG मामले को लेकर केंद्र सरकार ने इसरो के पूर्व अध्यक्ष राधाकृष्णन की अध्यक्षता में एक समिति भी बनाई थी, जो परीक्षा प्रक्रियाओं प्रक्रियाओं पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधारों की सिफारिश करने और एनटीए की संरचना और कार्यप्रणाली की समीक्षा करेगी। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस कमिटी का उद्देश्य एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं के पारदर्शी और कदाचार मुक्त आयोजन के लिए सुझाव देना था।
सीबीआई को सौंपी गई थी जांच
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस साल जून में NEET-UG परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। केंद्रीय एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि 144 उम्मीदवारों की पहचान की गई है, जिन्होंने कथित तौर पर NEET-UG के पेपर लीक करवाने और परीक्षा देने से कुछ घंटे पहले प्रश्नपत्र हल करवाने के लिए पैसे दिए थे।
आरोपों के बाद परीक्षाएं कर दी गईं थी स्थगित
बता दें कि नीट-यूजी, यूजीसी-नेट और सीएसआईआर-यूजीसी में अनियमितताओं के आरोपों पर हंगामे के बाद नेट और नीट पीजी की परीक्षाएं या तो रद्द कर दी गईं या स्थगित कर दी गईं थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!