राष्ट्रपति चुनाव: सपा, आप और राजद पर ताजा संकट से बिखरा विपक्ष, भंवर में चेन्नई समारोह

राष्ट्रपति चुनावों को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों के दिग्गज 3 जून को चेन्नई में डीएमके नेता एम करुणानिधि के जन्मदिवस पर बड़ा जमावड़ा करने में जुटे हैं। लेकिन आपसी अंतर्विरोधों के सामने आने से इस विपक्षी एकता का मिशन भंवर में फंस सकता है।

zafar
Published on: 8 May 2017 10:11 PM IST
राष्ट्रपति चुनाव: सपा, आप और राजद पर ताजा संकट से बिखरा विपक्ष, भंवर में चेन्नई समारोह
X

उमाकांत लखेड़ा

नई दिल्ली: इस सप्ताह बिहार में राजद व उत्तर प्रदेश में सपा कुनबे में घटित ताबड़तोड़ अपशकुनी घटनाक्रमों ने विपक्षी एकता की गोलबंदी को गहरा झटका दिया है। बिहार में लालू प्रसाद व जेल में बंद गैंगस्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच फोन पर बातचीत का भांडा फूटने व सुप्रीम कोर्ट द्वारा चारा घोटाले में लालू प्रसाद के खिलाफ लंबित आपराधिक मुकदमा चलाने के फरमान से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही आरजेडी, जेडीयू व कांग्रेस की साझा सरकार की चूलें हिल गई हैं।

दूसरी ओर हाल के चुनावों में हार के बाद मुलायम परिवार में हो रहे ताजा सर फुटव्वल ने विपक्षी एकता की कोशिशों की फिजा को खराब कर दिया है। विपक्षी एकता के प्रयासों की कोशिशों में जुटे विपक्ष के एक नेता ने स्वीकार किया है कि राजनीति में इस तरह के उतार चढ़ाव का आना सामान्य बात है लेकिन हमें जरूर निराशा हुई है कि पिछले एक सप्ताह के घटनाक्रमों ने विगत कुछ सप्ताह से विपक्षी एकता का माहौल बनाने की कोशिशों पर निश्चित ही विराम लगा दिया है।

मिशन पर ग्रहण

ज्ञात रहे कि यूपी में 80 व बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इन दोनों ही बड़े प्रदेशों से भाजपा को मिली भारी बढ़त ने ही केंद्र में मोदी सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों ही प्रदेशों में आने वाले दो साल बाद होने वाले चुनाव में भाजपा की ताकत को कमजोर नहीं किया गया तो भाजपा को सत्ता से दूर रखने की बिखरे विपक्ष की कोशिशें खटाई में पड़ जाएंगी।

राष्ट्रपति चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों के दिग्गज आागामी 3 जून को चेन्नई में डीएमके नेता एम करुणानिधि के जन्म दिवस पर बड़ा जमावड़ा करने में जुटे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि आपसी अंतर्विरोधों के सामने आने से इस व्यापक विपक्षी एकता का मिशन भंवर में फंस सकता है।

बतादें कि संसद में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी ऐसी कोशिशों में जुटी थी कि राष्ट्रपति चुनावों के बहाने कश्मीर से लेकर केरल तक भाजपा विरोधी पार्टियां कुछ मुद्दों को लेकर एक मंच पर साथ दिखाई दें। कांग्रेस की कोशिशें ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस व माकपा जैसी धुर विरोधी पार्टियों को भाजपा विरोधी राष्ट्रीय अभियान में एक साथ लाने की थी लेकिन दोनों के बीच स्थानीय स्तर पर अंदरूनी विवादों की झड़ी इस कदर हावी है कि अभी कारगर सुलह की उम्मीदें धूमिल होती दिख रही हैं।

कांग्रेस में भ्रम

इधर दिल्ली में 2 करोड़ रिश्वत लेने के आरोपों से घिरे अरंविद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस दो फाड़ है। राहुल गांधी ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि 'सच की आदत है बाहर आ ही जाता है'। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं का ख्याल था कि केजरीवाल पर हो रहे भाजपा के हमलों में कांग्रेस को शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे गैरभाजपा खेमे में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर बेवजह मनमुटाव होगा।

लेकिन सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन मानते हैं कि तीन साल पहले केंद्र व दिल्ली से कांग्रेस की सरकार का पत्ता साफ कराने में केजरीवाल एंड कंपनी के आंदोलन ने ही कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इसलिए केजरीवाल को सत्ता से हटाने को कांग्रेस पूरा जोर लगाना जारी रखेगी।

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!