TRENDING TAGS :
गढ़चिरौली हमला: कांग्रेस ने मांगा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री का इस्तीफा
कांग्रेस प्रवक्ता द्वय राजीव शुक्ला एवं रागिनी नायक ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा मोर्चो पर नितांत असफल रही है। बार बार हो रही खुफिया नाकामियां और निष्क्रियता मोदी सरकार की नक्सल विरोधी नीतियों की घिनौनी कहानी है।’’
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुये नक्सली हमले की वारदात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के त्यागपत्र की मांग की एवं केंद्र पर ‘‘खुफिया जानकारी में सतत नाकाम’’ रहने का आरोप लगाया।
बुधवार को हुये इस आईईडी हमले में 15 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोगों की मौत हो गई थी।
कांग्रेस प्रवक्ता द्वय राजीव शुक्ला एवं रागिनी नायक ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा मोर्चो पर नितांत असफल रही है। बार बार हो रही खुफिया नाकामियां और निष्क्रियता मोदी सरकार की नक्सल विरोधी नीतियों की घिनौनी कहानी है।’’
ये भी देखें : वन विभाग के दैनिक कर्मियों की अवमानना याचिकाएं खारिज
नायक ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत की आंतरिक सुरक्षा के साथ समझौता किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय का मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का सराहनीय कदम है, लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि गढ़चिरौली में नक्सल हमला हुआ है, जिसमें 16 बहुमूल्य जीवन समाप्त हो गए, उसे राष्ट्रीय विमर्श में वह स्थान नहीं मिला जो उसे मिलना चाहिेये।’’
ये भी देखें : NRHM घोटाले में कंपनी के अधिकारियों की याचिका पर फैसला सुरक्षित
नायक ने दावा किया कि बीते पांच सालों में 1086 नक्सली हमले हुये जिनमें 391 जवानों और 582 नागरिकों को अपना जीवन गंवाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से 178 जवान शहीद हुये और 135 नागरिक मारे गए जबकि नोटबंदी के समय यह दावा किया गया था कि इस कदम से नक्सली गतिविधियां पूरी तरह खत्म हो जायेंगी।
(भाषा)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!