VIDEO : गिरिराज के विवादित बोल- हिंदुओं जैसा कोई दूसरा हिजड़ा कौम नहीं

By
Published on: 3 Aug 2016 9:37 PM IST
VIDEO : गिरिराज के विवादित बोल- हिंदुओं जैसा कोई दूसरा हिजड़ा कौम नहीं
X

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में गिरिराज कह रहे हैं कि 'हिंदुओं जैसा कोई हिजड़ा कौम दूसरा नहीं है।' वे आगे कहते हैं, 'अगर हिन्दू .... होता तो पटना के करगिल चौक पर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगाता। सबको एक-एक ढेला मारकर मार देते।' वो कह रहे हैं, 'कुछ लड़के हैं जिनमें वो सेंटिमेंट है, लेकिन ऐसे लोग सिर्फ 20 प्रतिशत हैं।'

'होगी हिंदुओं की दुर्गति'

वीडियो में केंद्रीय मंत्री आगे कहते हैं, 'इस देश में अगले 20 सालों में हिंदुओं की और दुर्गति होगी। हिंदू को अभी क्या हुआ है, 20 साल बाद देखिएगा जब और दुर्गति होगी…जब इनकी बेटी को ले जाएगा तो हम गाली देंगे, जब हमारी बेटी को ले जाएगा तो ये गाली देंगे। जब वो दिन आएगा, तब हिंदू को एहसास होगा कि…''।

ये भी पढ़ें ...LIVE : GST संविधान संशोधन बिल राज्यसभा में पास, विरोध में कोई वोट नहीं

पहले भी दिए हैं विवादास्पद बयान

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह इससे पहले भी लव जिहाद, धर्मांतरण, जेएनयू और बीफ मुद्दों पर विवादास्पद बयान दे चुके हैं। समय-समय पर उनके बयानों की आलोचना होती रही है। कई बार इनकी टिप्पणी खुद उनकी पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।

ये भी पढ़ें ...हाईवे के बाद अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर हैवानियत, कार में 2 घंटे गैंगरेप

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!