Gujarat Plane Crash: गुजरात में क्रैश हुआ ट्रेनिंग प्लेन, पायलट की मौत

Gujarat Plane Crash: गुजरात में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिसके बाद उसमें आग गई।

Gausiya Bano
Published on: 22 April 2025 3:53 PM IST (Updated on: 22 April 2025 4:49 PM IST)
Gujarat amreli training aircraft Crash video viral pilot death
X

Gujarat Plane Crash: गुजरात के अमरेली से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां गिरिया रोड स्थित रिहायशी इलाके में आज मंगलवार को एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार एक पायलट की मौत हो गई। बता दें कि जैसे ही विमान क्रैश होकर इलाके में गिरा तो जोरदार धमाका हुआ और विमान में आग गई, जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इलाके के लोग इस हादसे से काफी डरे हुए हैं, लेकिन समझदारी दिखाते हुए स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले प्लेन में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। इसके बाद घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

घटना के बारे में पुलिस ने क्या कहा?

अमरेली पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुआ प्लेन एक निजी कंपनी द्वारा संचालित था, जिसे अनिकेत महाजन नामक पायलट उड़ा रहा था। तभी अचानक प्लेन क्रैश हो गया और रिहायशी इलाके में गिर गया। हालांकि, प्लेन जिस जगह गिरा वहां पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन पायलट अनिकेत की मौत हो गई। बता दें कि अनिकेत 4 बार विमान उड़ा चुके थे और सुरक्षित लौटे थे, लेकिन इस बार उन्होंने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। प्लेन क्रैश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

प्लेन क्रैश की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही अमरेली कलेक्टर अजय दहिया, SP संजय खरात और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने लगी और फिर पायलट अनिकेत को प्लेन से बाहर निकाला गया। हालांकि, विस्फोट की वजह से पायलट ने अंदर ही अपना दम तोड़ दिया था। इस घटना में अभी यह नहीं पता चला है कि प्लेन क्रैश होने का कारण विमान में कोई खराबी थी या कुछ और। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story